गरीब परिवार को मदद के रूप में मिले 1 करोड़ से ज्यादा : बाड़मेर

सड़क हादसे में माता और पिता दोनों की हुई मौत : बेटे और बेटियों को 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि मदद के रूप में मिली

बाड़मेर के सिणधरी में 13 नवम्बर रविवार के दिन हुई सड़क दुर्घटना में एक गरीब परिवार जिसमे 7 बेटिया और एक छोटा मासूम भाई जिसकी उम्र महज़ 4 साल की है , के माता और पिता दोनों की मौत हो गयी | इन बच्चो की परवरिश करने वाला भी कोई नहीं है | लेकिन इस दुर्घटना के बारे में जब सोशल मीडिया और अन्य जगहों से लोगो को पता चला तो कई सारे लोगो मदद के तौर पर इनकी बड़ी बेटी के Account में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रान्सफर की | गुरूवार के दिन कई सारे लोक् बंधू और भामाशाहो ने इन गरीब परिवार की बेटियों से मिलकर इन्हें दिलाशा दिया | अपनी सांत्वना प्रकट की | धनराशि को लेकर कलेक्टर ने कहा की जानकारी के अनुसार गरीब परिवार को मदद के रूप में 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि प्राप्त हुयी है | इस धनराशि को सुरक्षित करने की कार्यवाही की जाएगी और इनके साथ कोई फ्रोड हुआ तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

इतनी धनराशि केसे इकठ्ठा हुई 

सड़क हादसे में माता और पिता दोनों की म्रत्यु हो गयी | इस परिवार का कोई भरण पोषण करने अब कोई नही रहा | 7 बहनों का एक भाई जो अभी भी अस्पताल में भर्ती है | इन सब बातो के बारे में लोगो को पता चला तो कई सारे लोगो ने सोशल मीडिया खासकर WhatsApp पर एक मिशन चलाया जो पुरे देशभर में पहुच गया | इस मिशन का मकसद यही था की इस गरीब परिवार को आर्थिक मदद मिले जिससे इनका भविष्य अच्छी तरह से गुजर सके | खेताराम की बड़ी बेटी ओमी देवी के नाम का बैंक अकाउंट खुलवाया गया और अकाउंट नंबर और फ़ोन नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए गये | कई सारे लोगो ने मदद के रूप में अपने अनुसार सहयोग राशि अकाउंट में भेजी | जिसके चलते बुधवार के दिन ओमी देवी के खाते में 50 लाख के करीब धनराशि इकठा हुयी | और यही धनराशि गुरूवार के दिन बढ़कर 1 करोड़ हो गयी | गुरूवार के दिन कई भामाशाह और कलक्टर भी पीड़ित परिवार के घर पर पहुचे | और उन्हें धीरज बंधवाया | और कहा की धनराशि को सुरक्षित करने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

मालपुरा के उपसरपंच पीराराम ने कहा की जो कुछ भी हुआ बहुत बुरा हुआ और लेकिन भगवान की मर्ज़ी के आगे क्या | कहते- कहते पीराराम के आखो में भी आसू आ गये | उपसरपंच ने कहा की भगवान् की मर्जी के चलते इस परिवार ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है लेकिन इन बेटियों और बेटे के लिए लोगो ने एक अच्छी पहल चलायी जिसके चलते इनके लिए काफी आर्थिक सहयोग हुआ और चार दिनों में ही 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि जमा हो गयी | पीराराम ने यह भी कहा की में इन बहनों के इकलोते छोटे भाई के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हु |

इस गरीब परिवार को मदद के लिए कई दानवीरो ने गुप्त आर्थिक मदद भी की और कई लोगो ने जरूरत का सामान भी पहुचाया और कहा की जितना होगा उतनी कोशिश की जाएगी की इस गरीब परिवार के लिए किसी भी चीज़ की कोई कमी न आये |

घटना के बारे में 

बोलेरो गाड़ी जिससे सिणधरी में हुआ हादसा

हुआ कुछ यु कि बाड़मेर जिले के सिणधरी में 13 नवम्बर रविवार के दिन एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने करीब 6 लोगो को मारी टक्कर जिसके चलते दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया |अन्य तीन लोगो में एक छोटा 4 साल का बच्चा भी इस घटना का शिकार हो गया जिनका इलाज़ जोधपुर में चल रहा है |

मालपुरा के रहने वाले खेताराम [ उम्र 50 ] , कोकू देवी धर्मपत्नी खेताराम [ उम्र 43 ] , जसराज पुत्र खेताराम [ उम्र 4 ] , खेताराम के चचेरे भाई बादराराम [ उम्र 50 ] और उनकी पत्नी अणसी देवी [ उम्र 45 ] ये सभी अपनी बड़ी बेटी के सगाई की बात करने सिणधरी के पास के गाँव में जाने वाले थे | सिणधरी में उतरकर ये पांचो बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे इसी दौरान पीछे से एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी आई और इन पांचो समेत उदयपुर के रहने वाले [ उम्र 25 ] यशवंत [LDC] पुत्र गौतम को टक्कर मार दी | टक्कर इतनी जोरदार थी की इनको कुचलने के बाद गाडी एक खड़े कैंपर ट्रोले से टकराने के बाद रुकी | टक्कर के बाद मौके पर ही अणसी देवी और कोकू देवी की मौत हो गयी | खेताराम के सर में गंभीर चोट आई जिनकी बालोतरा के नाहटा अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी | शेष बचे बादराराम , जसराज , और यशवंत तीनो लोगो का प्राथमिक उपचार कर उन्हें आगे जोधपुर refer किया गया |

घटना के बाद घायलों का प्राथमिक उपचार

खेताराम पुत्र राणाराम और उनकी धर्मपत्नी कोकू देवी जिनकी कुल 8 संतान है | इस गरीब परिवार में  7 बेटिया और सबसे छोटा एक भाई जसराज जिसकी उम्र महज़ 4 साल है जिसके सर में चोट आई है जो फिलहाल अस्पताल में  जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है |

घटना का कारण

रविवार के दिन हुई इस दर्दनाक घटना में बोलेरो गाड़ी के अनियंत्रित हो गयी थी | दरअसल गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी चला रहा था और अचानक चालक को मिर्गी का दौरा आ गया जिससे शरीर का पूरा हिस्सा सुन्न हो गया और चालक का पैर गाड़ी के Accelerator पर जोर से दब गया जिससे गाडी की रफ़्तार और बढ़ गयी और फिर गाडी डीवाइडर पर चढ़ गयी उसके बाद भी गाडी रुकी नहीं फिर गाड़ी ने लोगो को कुचला और फिर एक कैंपर ट्रोले से टकराकर रुक गयी |

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

 

 

Spread the love

20 thoughts on “गरीब परिवार को मदद के रूप में मिले 1 करोड़ से ज्यादा : बाड़मेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *