किराये पर बोलेरो गाडी लेकर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार – भाद्राजून

भाद्राजून ( जालोर ) में किराये पर बोलेरो गाडी लेकर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , ड्राईवर की आँखों में मिर्च पाउडर डालकर गाडी लेके हुए थे फरार

हुआ कुछ यु कि जालोर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र में जहा दो बदमाशो ने मिलकर एक गाडी को किराये पर लिया और बाद में ड्राईवर की आँखों में मिर्ची डाल कर गाडी समेत 15 हज़ार रूपए , पर्स और मोबाइल लेके फरार हो गये | घटना की जानकारी के अनुसार बदमाशो ने पाली से भाद्राजून के पास गोविन्दला और पिपरला की ढाणी जाने का कहकर गाडी को किराये पर लिया था | पिपरला की ढाणी से पहले ही सुनसान जगह पर बदमाशो ने ड्राईवर की आँखों ने मिर्ची डाल कर उसके साथ मारपीट की और उसे गाडी से बाहर धकेल दिया जिसके बाद आरोपियों ने बोलेरो गाडी समेत पर्स , 15 हज़ार रूपए नकद और मोबाइल लेके फरार हो गये |

जिसके बाद आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने जैसलमेर के अडवाला गाँव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया | लेकिन पुलिस को बोलेरो गाडी नहीं मिली , पुलिस बोलेरो गाडी की तलाश में लग गयी है |

भाद्राजून थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पाली जिले के सिराणा निवासी सोकत अली ( 35 ) पुत्र लाके खान ने आपबीती बताई जिसमे उसने कहा कि वह रविवार की रात को करीबन 8 बजे अपनी गाडी के साथ पाली के पुराना बस स्टैंड पर खड़ा था | इसी बीच दो अनजान व्यक्ति उसके पास आये और उसे पाली से भाद्राजून के पास गोविन्दला और पिपरला की ढाणी जाने का कहकर गाडी को किराये पर ली | जिसके बाद वहा से रवाना हुए और पिपरला से पहले ही गाडी को उल्टी का बहाना बनाकर रुकवाया |
ड्राईवर ने कहा कि गाडी को रुकवाने के बाद मुझसे दोनों व्यक्तियों ने मारपीट की और बाद में दोनों में से एक ने मेरी आँखों में मिर्च पाउडर डाल दिया | जिसके बाद मुझे गाडी ने नीचे उतार दिया | गाडी के साथ-साथ मेरे 15 हज़ार रूपए नकद , पर्स और मोबाइल भी लूट लिया | और बाद में हवा में फायर करके दोनों लोग वहा से फरार हो गये |

आरोपी

घटना कि रिपोर्ट 20 फरवरी को पुलिस थाने में दर्ज करवाई जिसके तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें मनोहर सिंह ( 25 )  पुत्र सार्दुल सिंह निवासी खुहडी ( जैसलमेर ) और शैतान सिंह ( 19 ) पुत्र जावताराम निवासी रोहट ( पाली ) जिन्हें जैसलमेर के खुहडी थाना क्षेत्र के अडवाला गाँव से गिरफ्तार किया गया | पुलिस बोलेरो गाडी की तलाश में लग गयी |

 

यह भी पढ़े – सांचौर सब्जी मंडी में प्लास्टिक और पटाखे की दूकान में अज्ञात कारणों से लगी आग

सांचौर में लगी आग - गणेश प्लास्टिक नाम की दूकान में आग लगी जिसके चलते लाखो रूपए का सामान जल गया
सांचौर बाजार में सब्जी मंडी ( तापडिया मार्केट ) के नाम से जानी जाने वाली मार्केट में शुक्रवार को एक प्लास्टिक और पटाखे की दूकान में आग लग गयी | दुकान का नाम गणेश प्लास्टिक है जिसमे आग लगी | जानकारी के अनुसार आग से दुकान में पड़ा लाखो का सामान जलकर राख हो गया | दुकान मालिक के अनुसार लाखो का नुकसान हुआ है | हालाँकि अभी तक आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला है , आग अज्ञात कारणों से लगी है |

 

सांचौर समाचार | जालोर | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *