भीखाराम विश्नोई हत्या मामला Sanchore – करीबन 70 दिनों बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर

Sanchore : क्षेत्र के बावरला गांव में पगड़ी रश्म के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार के लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन दिया ।

भीखाराम विश्नोई हत्या मामला Sanchore – हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर , करीबन 70 दिनों के बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नहीं हुई , परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन

ज्ञापन में  बताया गया कि चितलवाना तहसील के सिवाड़ा गांव के निवासी भीखाराम विश्नोई 2 जुलाई को बावरला गांव अपने रिश्तेदार के वहां पर पगड़ी रस्म में गए थे | उस दौरान भाखरा राम पंवार व उसके पुत्र प्रवीण पंवार ने भरी सभा में भीखाराम विश्नोई के गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी |  जिसको लगभग 70 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन हथियारों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है | अभी तक पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है |

जिसके चलते अब परिजनों ने अल्टीमेटम दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा  | उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ढिलाई के कारण ही आए दिन अपराध करने वाले व्यक्तियों का दिनों दिन मनोबल बढ़ता जा रहा है | जिसके कारण शहर में अपराध की भी संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है |

पुलिस प्रशासन ताकतवर व्यक्तियों व राजनेताओं के दबाव में आकर तुरंत कार्रवाई तो जरूर कर देता है, लेकिन एक मध्यम व गरीब लोगों के साथ होने वाली घटनाक्रम पर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं देते है |

इस दौरान हरिकिशन ( पूर्व सरपंच सिवाड़ा ) , सुरजन राम साहू ( जिला प्रधान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ), सुरेंद्र खिलेरी ( पंचायत समिति सदस्य) , सुरेंद्र विश्नोई ( ग्लोबल कॉलेज डेडवा ) , जगदीश साहू , रघुनाथ गोदारा , भैराराम , किशनलाल , बाबुलाल साऊ , आसुराम खीचड , रूगनाथ गोदारा , कृष्ण कुमार देवासी , सदराम भील , जुजाराम देवासी , ठाकराराम साऊ , गणपत लाल शर्मा , विडदाराम मांजू , भाटीराम गोदारा , शान्ति लाल साऊ , तेजाराम , मांगीलाल खिलेरी , शिवरामजी , पुनमाराम , भागीरथ , भजनलाल गोदारा , श्रवण कुमार , भंवरलाल , भबुताराम , महावीर सिंह सिवाड़ा , दिनेश साहू , दीपाराम गोदारा , राकेश साहू , भगवानाराम साहू , मनोहर साहू , रामलाल , आसुराम , लादूराम , गणपत , शैतान सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे |


Read Also – Sanchore me Firing : दिन दहाड़े गोलीबारी में शराब करोबारी की मौत

Sanchore में दिन दहाड़े गोलीबारी , तीन अज्ञात युवको द्वारा की गयी फायरिंग , जिसमे शराब करोबारी लक्ष्मण देवासी की मौत 
गोलीबारी में शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की मौत
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *