स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर मनाई गयी दत्तात्रेय जयंती भीनमाल

स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर रविवार के दिन दत्तात्रेय जयंती मनाई गयी साथ में नशा मुक्ति और बालिका शिक्षा के दिए सन्देश भीनमाल 

गोस्वामी समाज सेवा समिति छात्रावास स्थान जसवंतपुरा बस स्टैंड में रविवार को स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे भगवान दत्तात्रेय जयंती मनाई गयी | एक दिन पहले शनिवार को शाम को छात्रावास में भजन संध्या भी आयोजित की गयी | जिसमे कलाकारों द्वारा देर रात तक अच्छे-अच्छे भजनों की प्रस्तुति दी गयी | भजन संध्या के बाद दुसरे दिन सवेरे स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया |

रविवार के दिन आयोजित इस स्नेह मिलन में बालिका शिक्षा और नशा मुक्ति का सन्देश दिया गया | कार्यक्रम में उत्तम गोस्वामी ने बताया कि पुनासा मठ के मठाधीश महाराज प्रेम भारती , डोरडा मठ के मठाधीश कुलपति भारती महाराज के अभ्यागम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे मुख्यतः काफी संख्या में गोस्वामी समाज बंधू उपस्थित रहे | कार्यक्रम के द्वारा समाज में एकजुटता , बालिका शिक्षा , नशा मुक्त रहने का सन्देश दिया गया | छात्रावास में सहयोग राशी देने वाले भामाशाहो को साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया |

गोस्वामी समाज सेवा समिति छात्रावास के अंतर्गत स्नेह मिलन समारोह में नयी कार्यकारिणी की घोषणा भी की गयी |

कार्यक्रम में अध्यक्ष मसरगिरी जेरण , उपाध्यक्ष बगदगिरी पहाडपूरा , भंवभारती गजीपुरा , शोभापुरी बाबरा , सचिव और सह सचिव बाबूगिरी पमाणा और कैलाशपुरी कुशलापुरा , कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्ष तेजाभारती राजिकावास एवं कमलेशनाथ भाडू , मीडिया पद प्रभारी उत्तमगिरी कारलू , उपाध्यक्ष जबरगिरी जेरण और फुलपुरी लुनावास , प्रवक्ता के रूप में गोविन्दगिरी को मनोनीत किया गया |

यह भी पढ़े – भीसण सड़क हादसा जिसमे एक ही परिवार के 4 नौजवानों की मौत हो गयी मरने वालो की उम्र करीब 17 -18-19 साल के बीच की बताई जा रही है | रिश्तेदार के यहा शादी थी जिसके लिए कपडे खरीदने आये थे …

और अधिक जालोर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

Spread the love

One thought on “स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर मनाई गयी दत्तात्रेय जयंती भीनमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *