Chitalwana News : नशे के खिलाफ कार्यवाही कर एक को किया गिरफ्तार

Chitalwana News : नशे के खिलाफ एक्शन लिया , अफीम के 310 पौधों के साथ 1 को किया गिरफ्तार

रविवार को इस सप्ताह में चितलवाना पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए अफीम के 310 पौधों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । युवक खेती कि आड़ में अफीम ऊगा रहा था ।

सांचौर DSP रूप सिंह इन्दा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली जिस पर चितलवाना पुलिस सियाको की ढाणी पहुची ।
जहा खेत मे पुलिस ने यह पाया कि लाडू राम नाम का व्यक्ति जिसने खेती की आड़ ने अफीम के पौधे लगा रखे थे । पुलिस ने खेत से करीबन 310 अफीम के पौधे जब्त किए और युवक को गिरफ्तार किया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को लगभग सप्ताह पहले यह जानकारी मिली थी कि लाडू राम निवासी सियाको की ढाणी के खेत मे अवैध डोडा पोस्त के पौधे लगे हुए है , जिसके पश्चात पुलिस ने जानकारी की पुष्टि की , तत्पश्चात पुलिस ने रविवार को कार्यवाही करते हुए लाडू राम पुत्र भाखराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया । आरोपी को सोमवार को कोर्ट में हाज़िर किया जाएगा ।

 

यह भी पढ़े – गंदा पानी निकासी व्यवस्था : हाडेचा रोड पर जमा पानी निकासी व्यवस्था शुरू 

सांचौर ( sanchore ) में पिछले कुछ समय से हाडेचा रोड पर सिटी सेंटर से मेहता हॉस्पिटल के पास तक गंदा पानी जमा है , पिछले कई दिनों से जमा पानी की निकासी व्यवस्था नहीं की गयी | लगभग पिछले 10 दिनों से जमा पानी की निकासी व्यवस्था को लेकर चल रहा गतिरोध शुक्रवार को 12 लिखित सूत्रीय मांगो के साथ शांत हुआ | नगरपालिका सांचौर की टीम द्वारा गंदा पानी निकासी व्यवस्था हेतु नाले का निर्माण शुरू कर दिया है |

 

Sanchore News  : सांचौर समाचार | जिला सांचौर ( sanchore district )  | राजस्थान | देश-विदेश । | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *