गोलासन हनुमानजी मंदिर सांचौर में 1100 किलो रोट का लगेगा भोग

Sanchore : गोलासन हनुमानजी मंदिर में आज शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है | जिसको लेकर तैयारियों को संपन्न किया गया | 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है | जिसके उपलक्ष पर कुल 1100 किलो का रोट जिसका भोग लगाया जायेगा |

गोलासन हनुमानजी मंदिर में 1100 किलो रोट का लगेगा भोग , आज शाम को एक शाम बालाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन

Sanchore : गोलासन गाँव में स्थित हनुमानजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 5 अप्रैल शाम को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है | जिसको लेकर सम्पूर्ण तैयारिया संपन्न कर दी गयी | एक शाम बालाजी के नाम एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार अनिल सेन नागौर , नीता नायक सिरोही , जीतेन्द्र चौहान जोधपुर अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देंगे |

झांकी कलाकारों में राजस्थान की सुप्रसिद्ध जोड़ी हेमा धर्मेन्द्र सिंह ( मध्यप्रदेश ) , 16 फीट बाहुबली बालाजी झांकी ( दिल्ली ) पार्टी एवं मंच का संचालन प्रवीण वैष्णव द्वारा की जायेगा |

गुरूवार की सुबह सुंदरकांड का पाठ भी किया जायेगा | जिसके बाद 1100 किलो का रोट का भोग हनुमानजी को लगाया जाएगा |

5 अप्रैल शाम को आयोजित एक शाम बालाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या में संतोषपूरी महाराज होथिगांव , भरतनाथ महाराज कमालपुरा , गोशरणनंद रामदास महाराज गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा , बलदेवदास महाराज ठाकुर गौ सेवाश्रम पालडी , पूनमपूरी महाराज हनुमान मठ गोलासन , रूपाभारती महाराज गोलासन उपस्थित रहेंगे जिनके सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा |

 

यह भी पढ़े – Sanchore News 8-10 बदमाशो ने रात में होटल में की तोड़-फोड़ , Video 

Sanchore News : एक होटल में 10 से अधिक बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी
बदमाशो द्वारा की गयी तोड़-फोड़ की cctv फुटेज

Sanchore News : एक होटल में 10 से अधिक बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी और होटल मालिक की जेब से 30 हजार रुपए निकाल लिए । साथ ही होटल के बाहर खड़ी गाड़ी के कांच तोड़े और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला Sanchore का है….More 

sanchorenews.in

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *