भुंगरा Gas cylinder Blast : अभी तक 11 मौते जिसमे 7 बच्चे

जोधपुर के भुंगरा Gas cylinder Blast में अभी तक कुल 11 मौत हुयी जिसमे 7 बच्चे

जोधपुर जिले के शेरगढ़ के भुंगरा गाँव में गुरूवार के दिन लगभग 5 सिलिंडर एक साथ ब्लास्ट हुए जिससे अफरा-तफरी मच गयी | हादसे में अभी तक मौत का आंकड़ा 11 तक पहुच गया है | जिसमे से 7 बच्चे है जिनकी जान जा चुकी है | आज सवेरे ही इलाज़ चल रहे तीन लोगो ने अपना दम तोड़ दिया | इन तीन में 1 महिला और 2 बच्चे शामिल है | इन 3 मौत के बाद मौत का आंकड़ा 11 तक पहुच गया है | हालाँकि शुक्रवार तक कुल 8 की मौत की खबर थी |

आज ही 3 लोगो ने दम तोडा जिसमे 1 महिला सुआ कँवर [ 60 ] , 2 बच्चे पूनम [ 11 ] और सज्जन कँवर [ 10 ] सम्मिलित है | हादसे में तीनो काफी मात्रा में झुलस गये थे सुआ कँवर 60-70 प्रतिशत और दो बच्चे 80-90 प्रतिशत तक जल चुके थे | तीनो की हालत नाजुक थी जिन्होंने आज सवेरे ही दम थोडा है | हालाँकि मरने वालो में बच्चो की संख्या ज्यादा रही है | कुल 11 मौतों में से 7 बच्चे ही है |

भुंगरा cylinder ब्लास्ट में जिन लोगो की म्रत्यु हुई उनका अंतिम संस्कार गाव में किया गया

 

 

घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेहतर इलाज़ के निर्देश दिए थे | जिसके चलते घायलों के इलाज़ के लिए डॉक्टर्स की टीम जयपुर से भेजी गयी | घटना के बाद गाँव में लगातार शवो के अंतिम संस्कार किये जा रहे है | जिसके चलते गाँव वालो की आँखे भी नम हो गयी | गाँव वीरान सा हो गया | शुक्रवार के दिन सगतसिंह के पौत्र रतनसिंह और उनके भाई हमीरसिंह की पौत्री खुसबू कँवर के शव घर में लाये गये वहा उपस्थित हर किसी के आँखों में आसू आ गये |

गाँव में जब एकसाथ अर्थिया निकली तो हर किसी की आँखे नम थी | गाँव वालो का कहना है की जोधपुर के भुंगरा Gas cylinder Blast जैसा भयानक हादसा पहले कभी देखा |

सगतसिंह के पौत्र रतनसिंह और उनके भाई हमीरसिंह की पौत्री खुसबू कँवर के शव घर में लाये गये लेकिन इनके परिजन स्वयं अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज़ चल रहा है | इन दोनों मासूमो का अंतिम संस्कार भी दूर के रिश्तेदारों और गाँव वालो ने किया | जिनके बाद दो और महिलाओ चन्द्र कँवर और कंवरु के शव का अंतिम संस्कार किया गया |

यह भी पढ़े –  5 Gas cylinder फटे : 2 बच्चो की मौत 60 घायल , भुंगरा जोधपुर

दुल्हे को तैयार करने वाला दोस्त भी घायल , कैमरामैन की मौत

शादी सम्मारोह में दुल्हे को तैयार करने के लिए आया दोस्त दिलीप कुमार [ 27 ] भी हादसे का शिकार हो गया | जिसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है | इसी के साथ शादी में फोटो लेने आये कवराज सिंह [ 20 ]  पुत्र मनोहर सिंह ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया |

डॉक्टर के द्वारा बताया गया की दुल्हे का दोस्त दिलीप 60-70 प्रतिशत जल गया है | जिसका इलाज़ जारी है | दिलीप के परिजनों ने बताया की 4 महीने पहले ही दिलीप को बेटा हुआ है | वही दिलीप के बारे में उनके पिता को कोई जानकारी नहीं दी गयी |

जोधपुर के महात्मा गाँधी अस्पताल में घायलों का इलाज़ चल रहा है | अभी वहा कुल 47 मरीज भर्ती है जिनका इलाज़ चल रहा है | इन 47 में से 10 मरीजो की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है | जो लगभग 60 प्रतिशत तक जल चुके है | 11 मरीज ऐसे है जो 50 प्रतिशत झुलसे है और 29 मरीज ऐसे है जिनकी स्तिथि अगले 2 दिनों में सुधर जाएगी |

शुक्रवार के दिन दोपहर 3 बजे जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हॉस्पिटल पहुच कर जायजा लिया | मीडिया से बात की जिसमे कहा की पीडितो को हर संभव मदद के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी | पीएम रिलीफ फण्ड से भी मदद दिलाने की कोशिश रहेगी |

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *