Nagarpalika Sanchore News : हाडेचा रोड पर जमा पानी निकासी शुरू

Nagarpalika Sanchore News : हाडेचा रोड पर जमा पानी निकासी व्यवस्था शुरू , लिखित मांगो के साथ हुआ समझौता

सांचौर ( sanchore ) में पिछले कुछ समय से हाडेचा रोड पर सिटी सेंटर से मेहता हॉस्पिटल के पास तक गंदा पानी जमा है , पिछले कई दिनों से जमा पानी की निकासी व्यवस्था नहीं की गयी | लगभग पिछले 10 दिनों से जमा पानी की निकासी व्यवस्था को लेकर चल रहा गतिरोध शुक्रवार को 12 लिखित सूत्रीय मांगो के साथ शांत हुआ | नगरपालिका सांचौर की टीम द्वारा गंदा पानी निकासी व्यवस्था हेतु नाले का निर्माण शुरू कर दिया है |

आखिर इतना पानी जमा हुआ कैसे , निकासी क्यों नहीं की गयी ?

जानकरी के अनुसार हाडेचा रोड ( सांचौर ) पर सिटी सेंटर के पास एक निजी खातेदार की जमीन में पुरे शहर का पानी जाकर एकत्रित हो रहा था , लेकिन कुछ समय पहले ही सिटी सेंटर की पास वाली जमीन को किसी व्यक्ति ने खरीद लिया जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू करवा दिया | जिसके चलते शहर का गंदा पानी हाडेचा रोड पर एकत्रित होने लगा | जिससे वहा से आने-जाने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है |

कई बार नगरपालिका प्रशाशन से गंदे पानी की निकासी के लिए मांग की गयी जिसके चलते नगरपालिका प्रशाशन द्वारा गंदे पानी को डाउडा नाडी में छोड़ा जा रहा था लेकिन वार्ड न. 34 की जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन के चलते नगरपालिका अपने इस कार्य को जारी नहीं रख पायी |

गुरुवार के दिन इस मामले को लेकर पुरे दिन तनातनी रही जहा पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा , लेकिन कोई उपाय नहीं मिला | जिसके बाद शुक्रवार के दिन नगरपालिका अध्यक्ष नरेश सेठ , श्रवण जाट ने वार्ड न. 34 के सदस्यो से बात की | जिसमे कुल 12 लिखित मांगो के साथ समझौता कर पानी निकासी के इस मुद्दे का समाधान किया | साथ ही साथ नाले का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया है |

12 लिखित मांगे जिसके चलते समझौता हुआ 

गंदा पानी निकासी व्यवस्था : हाडेचा रोड पर जमा पानी निकासी व्यवस्था शुरू , लिखित मांगो के साथ हुआ समझौता , नाले का निर्माण कार्य भी शुरू
12 सूत्रीय लिखित मांगो के साथ समझौता , निर्माण कार्य भी शुरू
  1. डाउडा नाडी में पानी छोड़ने से पहले नाडी को और अधिक गहरा किया जाए
  2. खुदाई के साथ वोटर लेवल का काम करने
  3. पुराने नाले को चालू करने
  4. शहर से डाउडा नाडी तक पक्का और पैक नाला निर्माण करवाने
  5. किसी कारणवश डाउडा नाडी तक पानी नहीं पहुच तो कोई अन्य जगह पानी निकासी व्यवस्था करवाने
  6. कॉलोनी में किसी भी प्रकार का गंदा पानी जमा हुआ तो इसका जिम्मेदार नगरपालिका होगी
  7. नाला खुदाई करते समय हादसे के लिए मुआवजा नगरपालिका द्वारा देने
  8. रामदेव मंदिर के पास नाला निर्माण नहीं करने
  9. नाडी के चारो ओर दीवार बनाने
  10. नाले के पास सीसी सडक बने और पूरा नाला अतिक्रमण मुक्त रखे
  11. वार्ड न. 34 में विधायक कोटे से होने वाला निर्माण कार्य सप्ताह भर में शुरू करे
  12. वार्ड न. 34 की राजकीय स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने

इन सभी लिखित मांगो के साथ समझौता कर नगरपालिका द्वारा नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया |

 

यह भी पढ़े – नर्मदा नहर वितरिका टूटी : कई खेतो में पानी आने से फसले खराब

  • सांचौर क्षेत्र के चितलवाना के दूठवा गांव की सीमा में नर्मदा नहर की एक वितरिका टूट गयी , जिसके चलते आस-पास के खेतो में पानी भर गया औऱ रबी की फसल नष्ट हो गयी ।
    वितरिका टूटने से फसले बर्बाद हो गयी । जिसकी जानकारी राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई को मिली जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को नहर की मरम्मत करवाने के साथ किसानों के मुआवजे के लिए सर्वे के निर्देश दिए ।

 

Sanchore News  : सांचौर समाचार | Sanchore District | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

Spread the love

One thought on “Nagarpalika Sanchore News : हाडेचा रोड पर जमा पानी निकासी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *