Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : सांचौर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हुई बैठक

Sanchore : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा जालौर की बैठक, कामरेड भारमल गोदारा की अध्यक्षता में , सांचौर में आयोजित हुई | पार्टी के जिला सचिव , ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि भाजपा की कर्नाटक में बुरी तरह हार का कारण वहां की जनता ने भाजपा की सांप्रदायिक और नफरत की राजनीति को नकार दिया है |

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : सांचौर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हुई बैठक , जिला सचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक में हार का कारण भाजपा की सांप्रदायिक और नफरत की राजनीति

वर्तमान में , देश की जनता मोदी सरकार की विरोधी नीतियों को समझ रही है और आगामी चुनाव में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा को हराने की तैयारियाँ कर रहे हैं | मकाराम चौधरी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित आदेश के विरुद्ध लाए गए अध्यादेशों का पार्टी विरोध करती है |

हरीश लोल बावरला ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा विगत 1 माह से अधिक समय तक जंतर मंतर पर चल रहे न्यायोचित आंदोलन का पार्टी पूर्ण समर्थन करती है | उन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग भी की | विरदसिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार अपनी तानाशाही रवैया बरकरार रख रही है, जो अलोकतांत्रिक है और देशहित में नहीं है |

राणाराम साहू ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर पूंजीपतियों को मालामाल करने में लगी हुई है | साथ ही पार्टी ने 14 अप्रैल से 15 मई तक , एक माह के दौरान चली भाजपा हटाओ देश बचाओ जन चेतना पदयात्रा की समीक्षा की |

धनराज मेघवाल ने बताया कि नये संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया , जिससे SC/ST वर्ग का अपमान हुआ , पार्टी ने इसकी निंदा की | घमडाराम साहू ने भयंकर गर्मी को देखते हुए , नर्मदा प्रशासन से सभी वितरिकाओं में पानी छोड़ने की मांग की |

 

Read Also – Sanchore News ( सांचौर न्यूज़) : रात में घर जा रहे व्यापारी से लूट का मामला , 1 आरोपी गिरफ्तार

Sanchore News : रात में बाइक द्वारा दुकान से घर जा रहे व्यापारी से लूट का मामला , देर रात तक सांचोर पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित व्यापारी वगता राम

जानकारी के अनुसार , व्यापारी वगता राम शनिवार को अपनी दुकान बंद करके सांचौर से हरियाली गांव जाने के लिए निकले जिनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था | कारोला गांव के पास बदमाशों ने उनकी बाइक को रोककर उन्हें मारपीट करते हुए उनकी जेब में 18,600 रुपये, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिए और फरार हो गए …..Continue Reading ……

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in
Sanchore.co.in

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *