Sanchore – 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती पर जारी होंगे प्रतियोगिताओ के परिणाम

Sanchore : बाबा साहब अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को आयोजित सभी प्रतियोगिताओ के परिणाम जारी किये जायेंगे | भीम सप्ताह के तहत प्रतियोगिता की शुरुवात हो चुकी है | जिसमे कुल 64 छात्रों ने भाग लिया है | परिणाम बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती के दिन जारी किये जायेंगे |

 Sanchore में 14 अप्रैल बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर जारी होंगे प्रतियोगिताओ के परिणाम , प्रतियोगिता के शुभारम्भ में कुल 64 छात्रों ने लिया भाग

डॉ भीमराव अंबेडकर आयोजन समिति ने Sanchore के भीम सप्ताह के तहत चितलवाना उपखंड मुख्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चितलवाना में भाषण , निबंध प्रतियोगिता , और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में , चितलवाना क्षेत्र के 26 छात्रों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया , 27 छात्रों ने निबंध में भाग लिया और 11 छात्रों ने भाषण दिया। प्रतियोगिता के परिणाम 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर जारी किए जाएंगे।

मांगीलाल मेघवाल ( सह-संयोजक ) ने प्रतियोगिता में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालो को इनाम राशी के बारे में बताया | जिसमे उन्होंने कहा कि भीम सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रूपए , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रूपए , और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रूपए इनाम के तौर पर भामाशाहो द्वारा दिए जायेंगे | पूर्व संयोजक रामचंद्र पारेगी ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया |

केवलाराम राणा ( संयोजक ) ने कहा कि चितलवाना में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा | जिसमे क्षेत्र के अधिकतर लोग भाग लेंगे | कार्यक्रम की तैयारियों के लिए समस्त जिम्मेदारिया कार्यकर्ताओ को सौप दी गयी है | अशोक कुमार अगडवा और नरेन्द्र भरनवा ( सिवाडा ) ने जयंती पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को आमंत्रित किया |

इस दौरान मौजूद सदस्य –

इस दौरान मौके पर गणपतलाल ( सचिव ) , राकेश , पूंजाराम , नरेश नालिया , मोहन लाल बोरली , चम्पा लाल धोरावत , रायमल सोलंकी , गोरधन गुलसर , छगन चारनीम , रमेश भरनावा , बाबूलाल सांगडवा , सांवरमल , राकेश संवेलिया , प्रकाश पारेगी , ठाकराराम गुलासर , रतनलाल , धीनू खान और मूलाराम बामनिया मौजूद रहे।

 

Read Also – Sanchore के किसानो ने 16 अप्रैल किसान महासम्मेलन का दिया न्योता , जालोर और सिरोही का सामूहिक किसान महासम्मेलन

16 अप्रैल को सिरोही और जालोर के सामूहिक किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर Sanchore के आस-पास के गांवों में किसानों ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसमे किसानों ने गांव-गांव जाकर इस महासम्मेलन का न्योता दिया ।

किसान महासम्मेलन 16 अप्रैल

अर्जुन सिंह देलदरी के द्वारा बताया गया कि 2022 के जून महीने से श्री प्रताप फाउंडेशन के बैनर तले राजस्थान के कई अलग-अलग जिलों में किसान सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलनों का आयोजन बाड़मेर से शुरू हुआ है और ये सम्मेलन राज्य के सभी जिलों में आयोजित हो रहे हैं । इसी तरह जालोर और सिरोही जिलों में भी एक विशाल किसान सम्मेलन मलकेश्वर मठ में 16 अप्रैल को आयोजित होगा ….Read More

 

 

Spread the love

2 thoughts on “Sanchore – 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती पर जारी होंगे प्रतियोगिताओ के परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *