Sanchore गोलासन हनुमानजी मंदिर मेले में पहुचे करीबन 20 हज़ार श्रद्धालु

Sanchore : गोलासन गाँव में स्थित हनुमानजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 5 अप्रैल शाम को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया | एक शाम बालाजी के नाम एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार अनिल सेन नागौर , नीता नायक सिरोही , जीतेन्द्र चौहान जोधपुर ने अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी |

Sanchore गोलासन हनुमानजी मंदिर ( हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में ) मेले में पहुचे करीबन 20 हज़ार श्रद्धालु , पूजन के बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ भी किया गया

गोलासन स्थित हनुमाजी मंदिर
हनुमानजी मंदिर में दर्शन के लिए लगी लम्बी-लम्बी कतारे

5 अप्रैल शाम को आयोजित एक शाम बालाजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या में संतोषपूरी महाराज होथिगांव , भरतनाथ महाराज कमालपुरा , गोशरणनंद रामदास महाराज गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा , बलदेवदास महाराज ठाकुर गौ सेवाश्रम पालडी , पूनमपूरी महाराज हनुमान मठ गोलासन , रूपाभारती महाराज गोलासन उपस्थित रहें जिनके सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

गोलासन स्थित हनुमानजी मंदिर में पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया | काफी संख्या में श्रद्धालु पहुचे और बड़े धूमधाम से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ |

गोलासन स्थित हनुमानजी मंदिर में पूर्णिमा के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुचते है लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में इस बार पूर्णिमा को अपेक्षाकृत ज्यादा श्रद्धालु पहुचे | जिससे आयोजित मेले की सुन्दरता ओर भी बढ़ गयी | यह मंदिर काफी प्रशिद्ध और प्राचीन है जिसके चलते इसकी मान्यता भी काफी ज्यादा है |

Read Also – Ram Navmi in Sanchore 30 मार्च : सांचौर में निकाला गया जुलुस 

Ram Navmi in Sanchore : सांचौर में डीजे और ढोल के साथ निकाला गया जुलुस
Sanchore में राम नवमी को निकाली गयी शोभायात्रा

– Ram Navmi in Sanchore – हर साल की तरह इस वर्ष भी राम नवमी के उपलक्ष पर सांचौर में धूमधाम से जुलुस निकाला गया | जिसमे कई सारे लोग शामिल रहे | जुलुस में डीजे और ढोल के साथ लोगो ने जमकर नाच-गाना भी किया | यह जुलुस दरबार चौक से रवाना हुआ जिसमे कई साड़ी गाडिया भी शामिल थी | सांचौर शहर में जगह-जगह इस जुलुस का स्वागत किया गया |

जहा जुलुस पर लोगो द्वारा फूलो की वर्षा भी की गयी | दरबार चौक से यह जुलुस नाबरिया सर्किल , नगरपालिका , शांति नगर , हाडेचा बस स्टैंड , चौधरी धर्मशाला , बिश्नोई धर्मशाला , तलेसरा हॉस्पिटल  चार रास्ता सब्जी मंडी , मोहर्रम चौक , रावो का वास से होते हुए  अपने अंतिम स्थल ( दरबार चौक ) तक पहुची …. More

 

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

मेले में हजारो की संख्या में श्रद्धालु

 

गोलासन ( Sanchore ) में मेले का आयोजन गुरुवार सुबह आरती के बाद किया गया | इस आयोजित मेले में करीबन 20 हज़ार के करीब श्रद्धालु पहुचे | जिनके द्बारा हनुमानजी को भोग लगाया गया | सुबह के समय पंडितो द्वारा पूजन किया गया और उसके बाद सुन्दरकाण्ड पाठ भी किया गया | बाद में मंदिर में हनुमानजी को रोट का भोग लगाया गया |

आयोजित मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुचे | दर्शन के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगी | हजारो की संख्या में भीड़ के चलते मौके पर पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा , जिनके द्वारा कानून व्यवस्था को संभाला गया |

For More Click Here – Sanchorenews.in 

Spread the love

One thought on “Sanchore गोलासन हनुमानजी मंदिर मेले में पहुचे करीबन 20 हज़ार श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *