Sanchore में व्यापारी से 2.50 लाख रुपयों की लूट

Sanchore News : Sanchore में व्यापारी से 2.50 लाख रूपए की लूट की वारदात सामने आई है | जिसमे व्यापारी को लिफ्ट दी और उसके बाद व्यापारी के बैग से 2.50 लाख रूपए पार कर लिए | व्यापारी ने जब पानी पीने के लिए बैग को खोला तो उसको घटना के बारे में पता चला | बदमाशो ने व्यापारी को Sanchor से करीबन 6-7 किलोमीटर दूर उतारा और वहां से जल्दी गाडी से भाग गये |

Sanchore में व्यापारी से 2.50 लाख रुपयों की लूट की वारदात , बदमाशो ने लिफ्ट देने के बाद बैग से पार किये 2.50 लाख

Sanchore : सांचौर से रानीवाडा की ओर जा रहे एक जोधपुर के व्यापारी को ECO गाडी में सवार चार बदमाशो ने लूट लिया | युवक (व्यापारी ) को कुछ समय के बाद पता चला की उसके साथ लूट की वारदात हुई है |

राजस्थान के जोधपुर से सांचौर जा रहे एक व्यापारी के बैग से चार युवकों ने 2.50 रुपये लूट लिए। बाद में व्यापारी को हाड़ेतर गांव में उतारा गया , जहां से उसे अन्य गाड़ी से सांचौर वापस लौटना पड़ा। उतरने के बाद , व्यापारी ने बैग की जाँच की, जिसमें से पैसे गायब थे। इसके बाद, व्यापारी ने Sanchore पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Sanchore News :  जानकारी के अनुसार , गुरुवार को जोधपुर से एक कलर मार्केटिंग के व्यापारी ने अपनी कंपनी की मार्केटिंग करते हुए सांचौर पहुंचा। रात को सांचौर में रुकने के बाद, उसने शुक्रवार दोपहर में एक ईको गाड़ी को रोकवाया जो रानीवाड़ा के लिए जा रही थी। व्यापारी ने बताया कि ECO चालक ने हाड़ेतर के पास जाकर गाड़ी को रोका और उसे बताया कि उसे उतरना होगा क्योंकि सेठजी का फोन आया है और उसे पार्सल लेने Sanchore जाना होगा।

 

Read Also – Ram Navmi in Sanchore 30 मार्च : सांचौर में निकाला गया जुलुस 

Ram Navmi in Sanchore : सांचौर में डीजे और ढोल के साथ निकाला गया जुलुस
Sanchore में राम नवमी को निकाली गयी शोभायात्रा

Ram Navmi in Sanchore – हर साल की तरह इस वर्ष भी राम नवमी के उपलक्ष पर सांचौर में धूमधाम से जुलुस निकाला गया | जिसमे कई सारे लोग शामिल रहे | जुलुस में डीजे और ढोल के साथ लोगो ने जमकर नाच-गाना भी किया | यह जुलुस दरबार चौक से रवाना हुआ जिसमे कई साड़ी गाडिया भी शामिल थी | सांचौर शहर में जगह-जगह इस जुलुस का स्वागत किया गया | जहा जुलुस पर लोगो द्वारा फूलो की वर्षा भी की गयी | दरबार चौक से यह जुलुस नाबरिया सर्किल , नगरपालिका , शांति नगर , हाडेचा बस स्टैंड , चौधरी धर्मशाला , बिश्नोई धर्मशाला , तलेसरा हॉस्पिटल  चार रास्ता सब्जी मंडी , मोहर्रम चौक , रावो का वास से होते हुए  अपने अंतिम स्थल ( दरबार चौक ) तक पहुची …. More

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

गाडी Sanchore की तरफ वापस गयी –

व्यापारी के ECO गाड़ी से नीचे उतरने के बाद गाड़ी सांचौर की ओर चली गई। उनके साथ गाड़ी में चार अन्य लोग भी थे जो उस समय गाड़ी में ही बैठे थे। पांच मिनट बाद , जब व्यापारी पानी पीने के लिए बैग में से पानी की बोतल निकाला, उन्हें एक बड़ी चोरी का सामना करना पड़ा। बैग में से ढाई लाख रुपये गायब थे।

गाड़ी वाले ने केवल व्यापारी को ही उतारा , जबकि बाकी लोगों को नहीं उतारा । फिर व्यापारी दूसरी गाड़ी से लेकर परिचितों के साथ वापस आ गए थे। उन्होंने घटना की रिपोर्ट सांचौर Police Thana में कराई। अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी की तलाश शुरू कर दी थी।

व्यापारी के अनुसार जब वह चार रास्ता पर पैदल चल रहा था उस समय एक ECO गाडी उसके पास आई और उसे रानीवाडा जाने के लिए पुछा | जिसके बाद व्यापारी रानीवाडा जाने के लिए उसी गाडी में सवार हो गया | गाडी में बैठने के बाद व्यापारी ने अपना बैग रखा और उसके ऊपर दो अन्य युवको ने अपना बैग रख दिया | जिसके बाद व्यापारी के बैग से रुपयों को पार कर लिया |

 

सांचौर से जुडी और भी खबरे – Sanchorenews.in

 

 

Spread the love

One thought on “Sanchore में व्यापारी से 2.50 लाख रुपयों की लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *