माली समाज का महाकुम्भ आयोजन ( Sanchore ) : पारम्परिक वेशभूषा मे सजे लोग

Sanchore नगर में माली समुदाय के धर्मशाला में चल रहे स्वामी चेतनगिरी महाराज के चातुर्मास के समापन महोत्सव को रविवार को मनाया गया |  माली समाज सांचौर चितलवाना के महाकुंभ PWD रोड़ पर स्थित समाज धर्मशाला में इस आयोजन में भाग लिया | सांचौर में इस महाकुंभ में हजारों में आने वाले समाज ( माली ) के सदस्य अपने परंपरागत वेशभूषा में सजे |

Sanchore में माली समाज का महाकुम्भ आयोजन : पारम्परिक वेशभूषा से सजे लोग , दोनों राजनितिक पार्टियों में समाज को भागीदारी देने की मांग की गयी

Sanchore में माली समाज का महाकुम्भ आयोजन : पारम्परिक वेशभूषा से सजे लोग , दोनों राजनितिक पार्टियों में समाज को भागीदारी देने की मांग की गयी

सांचौर जिले में पहली बार आयोजित हो रहे महाकुंभ को लेकर , समाज के युवा और बुजुर्ग उत्साहित थे |  उषा माली शिवगंज ने कार्यक्रम को संबोधित करते समय कहा कि समाज को दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में भागीदारी करनी चाहिए और यदि समाज संगठित रहेगा तो ही यह संभव है |

अमराराम माली ने यह भी कहा कि समाज की एकता ही हमारी ताक़त है और यह तय हैं कि समाज के लिए आवश्यक काम करेंगे, लेकिन एकता की आवश्यकता है |  माली समाज वोट देता है दोनों पार्टियों को, लेकिन वोट का कोई असर नहीं होता |  इसलिए आने वाले चुनावों में हमें एकता का प्रदर्शन करना होगा, तभी हमारे समाज को सम्मान और पहचान मिलेगी |

भगवानाराम माली ने बताया कि अब माली समाज जाग चुका है | आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हमारे समाज को भागीदारी नहीं मिली तो सरकार बनाना मुश्किल होगा |  वे जालोर और सिरोही जिलों में हमारे समाज के 2 लाख से ज्यादा वोट होने के बारे में बताते हैं और कहते हैं कि हमें एक चुनाव टिकट दिया जाना चाहिए |  वे सरकार में साझेदारी और संगठन में भागीदारी की मांग करते हैं |

महाकुम्भ में कई समाज बंधू उपस्थित रहे जिनमे –

चेतनगिरी महाराज, गोरखपुरी महाराज, मोहनराम महाराज, शंकरनाथ महाराज, सेवानिवृत्त जज भलाराम परमार, पूर्व शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सोलंकी, भीनमाल माली समाज अध्यक्ष भारताराम सुन्देशा, रानीवाड़ा माली समाज रुपाराम गहलोत, थराद प्रधान दानाभाई सुन्देशा, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन बालोतरा महेश भाई बी चौहान, बाबुलाल परिहार सहित कई लोग मौजूद रहे।

 


Read Also – Sanchore me Firing : दिन दहाड़े गोलीबारी में शराब करोबारी की मौत

Sanchore में दिन दहाड़े गोलीबारी , तीन अज्ञात युवको द्वारा की गयी फायरिंग , जिसमे शराब करोबारी लक्ष्मण देवासी की मौत 
गोलीबारी में शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की मौत

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *