Sanchore जिला बनने के बाद बिश्नोई पहली बार पहुचे Ahmedabad , हुआ भव्य स्वागत

Sanchore जिला बनने के बाद , Ahmedabad से पहली बार आये स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का प्रवासियों द्वारा रविवार रात एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया गया | इस दौरान , राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि Sanchore , जिला मुख्यालय से ज्यादा दूर होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Sanchore को जिला बनाने का फैसला लिया | इस फैसले में जन अभियोग अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है | जिनका भी एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है |

Sanchore जिला बनने के बाद बिश्नोई पहली बार पहुचे Ahmedabad , प्रवासियों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया स्वागत , सुखराम बिश्नोई ने कहा अब नहीं काटने पड़ेंगे जालोर के चक्कर

Sanchore जिला बनने के बाद बिश्नोई पहली बार पहुचे Ahmedabad
Ahmedabad में बिश्नोई का प्रवासियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया

Sanchore को जिला बनाए जाने के बाद पहली बार Ahmedabad के प्रवास पर गए स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का प्रवासियों ने एक भव्य स्वागत किया | उन्होंने बताया कि सांचौर में जन्म लेने वाले बहुत सारे प्रवासी हैं लेकिन कर्म भूमि अहमदाबाद है | और सरकारी कामकाज के लिए उन्हें सांचौर आकर जालोर जाना पड़ता था लेकिन अब , जब से सांचौर जिला बना है उसके बाद सारे सरकारी काम-काज सांचौर में ही हो जायेंगे | जालोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |

उन्होंने बताया कि जिला बनने के बाद क्षेत्र के लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा और साथ ही साथ 80 सरकारी कार्यालय भी खुलेंगे | इससे सरकारी कामों के लिए जो समय और धन खर्च होता था उसमें कमी आएगी | और काम-काज अधिक तेजी से संपन्न हो जायेगा |

राज्यमंत्री बिश्नोई ने बताया कि पहले की सरकार में एक विधायक को 2 से 4 स्कूलों को कर्मोन्नत करने की जिम्मेदारी थी , लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने उन्हें जितना मांगा वो सब पूरा कर दिया है | इस साल , 84 स्कूलों को क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया गया है जो कि क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | इसमें से 53 स्कूल चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र में हैं और 31 स्कूल Sanchore क्षेत्र में हैं |

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद –

इस अवसर पर , मगाराम देवासी ( देवासी समाज अध्यक्ष )  , खेमाराम पुरोहित , दुर्गा राम गोदारा कोटड़ा , शंकर लाल पुरोहित , कालू राम लोहार ,  कमलेश बिश्नोई ( जिला परिषद सदस्य ) , मना राम देवासी , भेराराम गोदारा करावड़ी , मांगी लाल खिलेरी खारा , मगाराम माली , अशोक दर्जी , प्रकाश प्रजापत , भागीरथ सुथार , रूपाराम माली , जामत सिंह , सुरेश जैन , मांगी लाल देवासी , गणेश चौधरी , पीराराम चौधरी , देवेंद्र लोमरोड और शैतान सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

 

Read Also – Sukhram Bishnoi , Sanchore को जिला बनाने के बाद पहली बार मुंबई यात्रा पर पहुचे , जहा कार्यक्रमों का आयोजन कर शानदार स्वागत किया गया    –  विल्सन स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान , बिश्नोई ने प्रवासियों को संबोधित किया और सांचौर विधानसभा को जिला घोषित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेने पर राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि यह क्षेत्र के ज्यादातर युवाओं का प्रवास रहता है | ऐसे में जब किसी बड़े काम के लिए घर आना पड़ता है तो उन्हें सरकारी काम-काज के लिए जालोर जाना पड़ता था |

Sukhram Bishnoi In Mumbai
मुंबई में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई

लेकिन अब जब मुख्यमंत्री ने सांचौर को जिला बना दिया है तो सरकारी कामकाज सांचौर में ही संपन्न हो जायेगा | जिससे कई लोगो को सुविधाए भी होंगी | और प्रवास में रहने वाले लोगो का कामकाज सांचौर मुख्यालय में ही हो जायेगा | Continue Reading….. 

 

 

 

Spread the love

One thought on “Sanchore जिला बनने के बाद बिश्नोई पहली बार पहुचे Ahmedabad , हुआ भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *