Sanchore MLA Sukhram Bishnoi : 25 मार्च को पहुचेंगे सांचौर

शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए 19 जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की | राजस्थान में अब नए 19 जिले और 3 संभाग होंगे | जिसमे सांचौर ( Sanchore ) को भी जिला बनाया गया है | Sanchore MLA Sukhram Bishnoi  Sanchore को जिला ( Sanchore District ) बनाने की घोषणा के बाद शहर में आतिशबाजी करते हुए लोगो ने अपनी खुशिया जाहिर की ।

कांग्रेस कार्यालय के आगे भी जमकर पटाखे जलाये गए , मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई । डीजे और ढोल के साथ कई लोगो ने जुलूस भी निकाला । न की सांचोर में बल्कि सांचौर के आस-पास के गांवों में भी डीजे के साथ नाच-गाना किया गया ।
शहरवासियों ने सोशल मीडिया के जरिये भी CM अशोक गहलोत और राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का आभार जताया ।

Sanchore Bana Jila ( Sanchore District ) : शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए 19 जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की
सांचौर को जिला घोषित करने के बाद जयपुर में मंत्री सुखराम बिश्नोई का फूल-माला और गुलाल से किया स्वागत

Sanchore MLA Sukhram Bishnoi , Sanchore को जिला घोषित करने के बाद पहली बार शनिवार 25 मार्च को सांचौर दौरे पर आ रहे है जिनके स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Sanchore को जिला घोषित करने के बाद पहली बार राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई शनिवार दिनांक 25 मार्च को सांचौर में आ रहे है | इसलिए राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वागत में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | जिसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है | 

इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है | भारी संख्या में लोगों के आने को लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को भी उच्च स्तर पर रखा गया है | साथ ही इस कार्यक्रम का आमंत्रण स्वयं डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए जिला वासियों को दे दिया है | 

चितलवाना कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मेवाराम देवासी ने बताया कि सांचौर को जिला घोषित करने के बाद 22 मार्च को सांचौर क्षेत्र से करीब 3000 लोग इकट्ठा होकर जयपुर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और उनका आभार जताया |

मुख्यमंत्री आवास पर काफी लोग नहीं पहुंच पाए जिसके चलते सांचौर में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है इस सभा में करीबन 40000 से भी ज्यादा जनता के शामिल होने का अंदाजा है बताया गया कि शनिवार 25 मार्च को राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई जालौर के रास्ते करडा से Sanchore पहुंचेंगे

जहां जगह जगह मंत्री के स्वागत के लिए कई लोग उपस्थित रहेंगे लोगों द्वारा राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई का माला और साफा पहना कर स्वागत किया जाएगा |

 

Read Also – Sanchore Bana Jila ( Sanchore District ) : मुख्यमंत्री ने की घोषणा 
– विधानसभा में CM ने नए जिलो की घोषणा की जिसमे सांचौर भी सम्मिलित है । सांचौर के नए जिला बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्र के सभी लोगो में खुशियों की लहर छा गयी । जनता ने मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का आभार जताया ।

Sanchore को जिला ( Sanchore District ) बनाने की घोषणा के बाद शहर में आतिशबाजी करते हुए लोगो ने अपनी खुशिया जाहिर की । कांग्रेस कार्यालय के आगे भी जमकर पटाखे जलाये गए , मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई । डीजे और ढोल के साथ कई लोगो ने जुलूस भी निकाला । न की सांचोर में बल्कि सांचौर के आस-पास के गांवों में भी डीजे के साथ नाच-गाना किया गया .…more 

 

25 मार्च शनिवार को राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई जालोर के रास्ते करडा से होते हुए सांचौर पहुंचेंगे |  Sanchore में जगह जगह राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का स्वागत किया जाएगा | स्वागत कितने बजे कहां किया जाएगा इसकी समय सारणी कुछ इस प्रकार है – 

जगहसमय
खारा , रामदेव मंदिर  8.00
वोढा8.40
अरणाय8.50
बलाना तीन रास्ता9.10
धानता , धनकेश्वर मंदिर 9.20
हाडेतर9.40
मेडा9.50
गोधाम पथमेड़ा10.00
फालना10.30
लाछड़ी10.40
रानीवाड़ा चार रास्ता10.50
विवेकानंद सर्किल11.00
गौमाता सर्किल11.10
शिवनाथ पुरा मंडी11.20
शोभालेश्वर महादेव मंदिर ( रेबारियों का गोलिया ) 11.40
राव बालूजी चौहान की छत्री 11.50
बाबा रघुनाथपूरी डेरी  12.00
सभा स्थल ( डाक बंगला )12.15

कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा

चितलवाना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेवाराम देवासी ने बताया कि राज्य मंत्री  25 मार्च को सुबह 8:00 बजे करडा पहुंचेंगे | उसके बाद थलिया बेरा , खारा , वोढा , अरणाय , बलाना तीन रस्ता , धानता , हाडेतर , मेडा , पथमेड़ा , फालना , लाछडी , रानीवाडा चार रस्ता , विवेकानंद सर्किल , गौमाता सर्किल , शिवनाथ पुरा मंडी , शोभालेश्वर गोलिया , राव बल्लूजी  छात्रावास से होते हुए करीबन 1.00 बजे तक सभास्थल पहुंचेंगे |

 

Sanchore News  : सांचौर समाचार | जिला सांचौर ( Sanchore District ) | राजस्थान | देश-विदेश ।  अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *