सांचौर के नर्मदा नहर में कूदा युवक SDRF ने किया रेस्क्यू

सांचौर के नर्मदा नहर में कूदा युवक SDRF टीम के द्वारा निकाली गयी बॉडी

खबर के अनुसार सांचौर के नर्मदा नहर में कूदा एक युवक | इसकी सुचना मिलने पर नहर में स्थानीय तैराको के द्वारा युवक की बॉडी को निकालने का प्रयाश किया गया | लेकिन स्थानीय तैराको को इसमें सफलता नही मिली | रविवार के दिन स्थानीय तैराको को सफलता नही मिली जिसके चलते सोमवार के दिन SDRF की टीम ने इस रेस्क्यू को अंजाम दिया | SDRF की टीम को 24 घंटे तक काफी छानबीन करने के बाद भी सफलता नही मिली | SDRF की टीम ने सोमवार के दिन सुबह छानबीन शुरु की थी | लेकिन काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला |

रेस्क्यू करती SDRF TEAM

खबर के अनुसार सिद्धेश्वर के पास नर्मदा नहर के पास एक मोटरसाइकिल और मोबाइल जिसके साथ अन्य सामान पड़ा था | आमजन ने जब इस सामान को देखा तो यह अंदेशा लगाया गया की कोई नहर में कूद गया है | आशंका होने पर सांचोर पुलिस को खबर दी गयी | सांचोर पुलिस घटना स्थल पर पहुची और वहा के स्थानीय तैराको के द्वारा नहर में छानबीन शुरू की गयी | लेकिन काफी समय के बाद भी कुछ मिला नही | जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा SDRF की टीम ने संभाला | हालाँकि SDRF की टीम को भी लम्बे समय तक छानबीन करने के बाद भी कोई सुराग नही मिला |

नहर के पास पड़े मोबाइल एवं अन्य सामान और मोटरसाइकिल के जरिये यह पता लगाया गया की यह सामान कैलाश बिश्नोई निवासी डावल का है | जो सांचोर क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल संस्कार english मीडियम स्कूल में अध्यापक थे | जिनका नहर में कूदने का अंदेशा लगाया गया है | सुचना मिलने पर कैलाश बिश्नोई के परिजन भी घटना स्थल पर पहुचे |

SDRF TEAM members

सोमवार के दिन SDRF की टीम ने सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया था | लगातार करीब 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने युवक के शव को नहर के मुख्या कैनाल से बाहर निकला गया |

हालाँकि अभी तक पूरी जानकारी नहीं है की आखिर युवक ने नर्मदा नहर में छलांग क्यों लगायी |

यह भी पढ़े : होल-सेल व्यापारी बाबूलाल धारीवाल से हुयी 4 लाख की लूट पुलिस थाना सांचोर के पास हुई वारदात

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *