Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : परिजनों द्वारा शव को दूसरे दिन लिया गया , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Sanchore : सांचौर क्षेत्र में स्थित गोलासन गांव की सरहद के झाड़ियों में अधेड़ ईशाराम भील का शव मिला था | रविवार शाम को लंबी वार्ता के बाद परिजनों ने शव को उठा लिया | हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने सांकेतिक धरना जारी रखा।

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : परिजनों द्वारा शव को दूसरे दिन लिया गया , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ मुआवजे की भी मांग की गई

हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजन दूसरे दिन धरने पर लगे रहे | इस दौरान , एडिशनल SP दशरथ सिंह , DSP रूप सिंह , सांचौर SDM संजीव कुमार , तहसीलदार रामस्वरूप जौहर समेत अन्य अधिकारियों और प्रतिनिधि मंडल के साथ कई दौरों की वार्ता हुई |

सरहद के गोलासन गांव की सरहद की झाड़ियों में मिले अधेड़ ईशाराम भील का शव लंबी वार्ता के बाद रविवार शाम परिजनों ने उठा लिया | पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों के साथ परिजन दूसरे दिन धरने पर रहे |

आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की भी मांग

इस दौरान एडिशनल SP दशरथ सिंह , DSP रूप सिंह , सांचौर SDM संजीव कुमार और तहसीलदार रामस्वरूप जौहर समेत अन्य अधिकारियों और प्रतिनिधि मंडल के बीच कई दौर की वार्ता हुई | वार्ता में सर्व समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी रखी | जिसके बाद पुलिस की ओर से एडिशनल एसपी दशरथ सिंह , डीएसपी रूप सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच करते हुए जल्द कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा | जिसके बाद में परिजनों ने शव को लिया | लेकिन अभी तक सांकेतिक धरना जारी रखा गया है |

एडिशनल एसपी दशरथ सिंह ने कहा कि – चार टीमो का गठन किया गया है

शनिवार की देर शाम को हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिए गए धरने पर एसपी किरण कंग सिद्धू भी सांचौर पहुचे और पीड़ित परिवार से वार्ता की | उन्होंने बताया कि एसपी द्वारा मामले को लेकर चार टीमों का गठन कर दिया गया है जो अलग-अलग तरीकों से जांच कर रही हैं | साथ ही पुलिस द्वारा एफएसएल और मोबाइल यूनिट टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलाई गई है और जांच की जा रही है |

परिजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए सांचौर एडिशनल एसपी दशरथ सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच करते हुए जल्द कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा | हालांकि, इसके बाद भी परिजनों ने शव उठाकर सांकेतिक धरना जारी रखा है।

आइये जानते है पूरी घटना के बारे

जानकारी के मुताबिक , इसाराम पुत्र तगाराम भील निवासी सुरावा जो कि अचलपुर में रहकर खेती का काम करते है  | दिनांक 10 मई को वे अपनी पत्नी के साथ गुजरात में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से निकले। 11 मई को इसाराम ने अपनी पत्नी को गाड़ी में बिठाकर घर की ओर रवाना कर दिया लेकिन वह खुद सांचौर रुक गए  |

जानकारी के मुताबिक 12 मई को उनके लड़के ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक अपने पिता को कई बार फोन करने की कोशिश की | लेकिन उनका फ़ोन नही उठाया गया | जिसके बाद परिजनों ने आस-पास के लोगो को सूचना दी | इस परिस्थिति में , उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू की और जगह जगह उन्हें ढूंढने की कोशिश की |

शुक्रवार की रात को , गोलासन गांव के पास झाड़ियों में एक शव देखा गया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई | पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां इसाराम का संदिग्ध हालत में शव मिला | शव के गले में एक कपड़ा बांधा हुआ था और मुंह में भी एक कपड़ा ठूसा हुआ था | इस परिस्थिति में शव मिलने से हत्या का संदेह हुआ | जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की गयी | …पूरी खबर ….

 

Read Also – Bajrang Dal ( बजरंग दल ) Sanchore के कार्यकर्ताओ का राष्ट्रपति के नाम पत्र , बजरंग दल की आतंकी संगठन से तुलना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जताया विरोध

Bajrang Dal Sanchore का राष्ट्रपति के नाम पत्र , बजरंग दल की आतंकी संगठन से तुलना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जताया विरोध 
राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजते बजरंग दल कार्यकर्त्ता

इस पत्र के बाद , सांचौर में Bajrang Dal के कुछ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इस पत्र के विरोध में अपनी राय जाहिर की | जिसमे बताया गया कि पीएफआई एक राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन है | इस संगठन की गतिविधियों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अन्य आतंकी संगठनों का सम्मिलन शामिल होता है | इस संगठन से जुड़े लोगों का मुख्य ध्येय होता है कि वे देश के सुरक्षा और एकता को खतरे में डालें | देश में कई बार माहौल ख़राब करने में PFI का नाम सामने आया | हालाँकि देश का लगभग कोई एसा नागरिक नहीं होगा जिसे  PFI  के बारे में पता नहीं हो | इस प्रकार के संगठनो के साथ बजरंग दल की तुलना करना गलत है……Continue Reading…..

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

Sanchore.co.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *