Sanchore : आकाशीय बिजली गिरने से कुल 21 पशुओ की हुई मौत

Sanchore : सांचौर क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से कुल 21 पशुओ की मौत हो गयी | जिसमे 17 बकरियां , 2 बकरे और 2 गायों की मौत हुई है | घटना के बाद जानकारी मिलने पर पटवारी मौके पर पहुचे , उन्होंने मौके की जांच की | जिसके बाद अब तहसीलदार को इस घटना की रिपोर्ट सौंपी जाएगी |

Sanchore : आकाशीय बिजली गिरने से कुल 21 पशुओ की हुई मौत , आकाशीय बिजली गिरने से सांचौर में लगभग तीन अलग-अलग जगह ऐसा हादसा हुआ

शुक्रवार सुबह , सरवाना थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में भूपा राम पुत्र राजाराम पुरोहित के खेत में बटाई काम करने वाले बाड़मेर के सालारिया निवासी रामचंद पुत्र सादुला राम भील की 17 बकरियों और 2 बकरों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई |

साथ ही , उसी घटनास्थल से थोड़ी दूर एक हनुमाना राम पुत्र हरी राम के घर के बाहर एक गाय पर भी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई | इसके अलावा , वांक गांव में हजारी राम कोली की एक गाय भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई |

उपरोक्त घटनाओं के बाद , पशुधन के मालिकों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अवहेलना और मुआवजे की मांग की | सरकारी अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी जाएगी |

पशुपालक परिवार

बाड़मेर के सालारिया निवासी रामचंद पुत्र सादुला राम भील का परिवार जो कि खेती का कामकाज करता था साथ ही साथ परिवार बकरिया भी पालता था | लेकिन शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से उसके 19 पशुओ की मौत हो गयी | हालाँकि बकरियों का 50 का झुण्ड था जिसमे से उसकी 19 बकरिया बिजली की चपेट में आ गयी |

 

Read Also – Sanchore की घटना जहा बुधवार सुबह नर्मदा नहर में दो नाबालिग लड़कियों के शव मिले , जांच शुरू

Sanchore की घटना जहा बुधवार सुबह नर्मदा नहर में दो नाबालिग लड़कियों के शव मिले , जांच शुरू

Sanchore : सांचौर क्षेत्र में दो नाबालिग भील समाज की लड़कियों के शव बुधवार सुबह नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में मिले  | दोनों लड़कियां सोमवार रात से लापता थीं और उनके परिवार ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था | पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया Continue Reading…..

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *