Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : बिश्नोई समाज के लोगो का धरना , आम रास्ता खोलने की मांग की

Sanchore क्षेत्र के डेडवा गांव की सरहद में गोचर जमीन को फूड पार्क के नाम पर आवंटित करने के बाद की गई तारबंदी में अटक कर हिरणों की मौत हो रही है | जिसके चलते रविवार को बिश्नोई समाज के लोगों ने जमीन से तारबंदी हटाने और आम रास्ते को खोलने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया |

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : बिश्नोई समाज के लोगो का धरना , आम रास्ता खोलने की मांग की , कहा तारबंदी के कारण हिरणों की हो रही मौत

जानकारी के अनुसार डेडवा गांव की सरहद में स्थित नेशनल हाइवे 68 पर जिला कलेक्टर ने गोचर की जमीन को फूड पार्क के नाम पर आवंटित कर दी है , इसी क्रम में , उसी जमीन के बदले आकोडिया गांव में स्थित सिवायचक जमीन को गोचर में बदल कर आवंटित कर दी गई थी | इसके पश्चात् , फूड पार्क विभाग के अधिकारियों ने जमीन की मापदंडी कराकर तारबंदी को प्रारंभ कर दिया |

हाल ही में  पिछले दो महीनों से तारबंदी में अटककर हिरणों सहित अन्य वन्य जीवों की मौत हो रही है | इस वजह से बिश्नोई समाज के लोगों में आक्रोश है क्योकि तारबंदी से हिरणों की मौत हो रही है |

एडवोकेट दिलीप बिश्नोई ने बताया कि फूड पार्क की जमीन पहले गोचर के रूप में उपयोग होती थी , जिसके कारण यहां पर वन्य जीव आवास करते थे | हालांकि , अब पिछले दो महीनों से इस जमीन पर तारबंदी की गई है , जिसके परिणामस्वरूप वन्य जीव अपनी जान गँवा रहे हैं | ग्रामीण सुजाना राम ने बताया कि फूड पार्क के लिए जमीन को प्रशासन द्वारा आवंटित किया गया है |

उन्होंने इस जगह पर पहले से एक तालाब का निर्माण किया हुआ है , और साथ ही आम रास्ता भी मौजूद है | इस परिस्थिति में प्रशासन को तालाब की संरक्षणा करने के साथ-साथ आम रास्ते को खोलने की आवश्यकता है | तारबंदी को हटाने के साथ-साथ , वन्य जीवों की अनावश्यक मृत्यु से बचाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए |

इस मौके पर गणपत सारण डावल , मोहन लाल बिश्नोई , सुरजपाल , विक्रम विश्नोई , सुखराम , सुखदेव पुरोहित , मोहन बेनीवाल , मोहनलाल खीचड़ , श्रवण मांजू , प्रवीण पीटीआई , श्रवण बांगड़वा , चतराराम , कपिल , उदय धायल , सुरेश रायचंद , गणपतलाल , मालाराम , केहराराम , पप्पुराम , विकास , और अरविंद जैसे कई लोग मौजूद रहे |

Read Also – Sanchore News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ( 3 जून ) सांचौर दौरा , जिला बनाने के बाद मुख्यमंत्री का पहला दौरा

Sanchore News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ( 3 जून ) सांचौर दौरा


Sanchore
: कांग्रेस में CMअशोक गहलोत के समर्थक अब एक नए तरीके से उन्हें अगला सीएम चेहरा घोषित करने लगे हैं | महंगाई राहत कैंप की सभा में सांचौर में शनिवार को , मंत्री सुखराम बिश्नोई ने गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने का मुद्दा उठाया | सभा में मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अशोक गहलोत पिछली बार भी सीएम रहते हुए उस समय के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान के साथ सांचौर आए थे | आपने सांचौर को जिला बनाया है , और हम भी यह विश्वास दिलाते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी और अशोक गहलोत को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी ……Continue Reading…..

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *