Sanchore News : पेपर आउट मामले को लेकर ED की छापेमारी

Sanchore News – 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट मामले में ED ( Enforcement Directorate ) की एंट्री हो गई | पेपर लीक मामले में सांचोर क्षेत्र में ED ने 7 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है | सोमवार को Sanchore के अचलपुर गांव में सुरेश ढाका के घर पर छापा मारा गया | इसके अलावा भूपेंद्र सारण , भजन लाल घेतरवाल , रिडिया धोरा में सुरेश बिश्नोई के घर में , डीगांव में एनएसयूआई के निर्वतमान अध्यक्ष विकास मांजू , उदाराम जांगू , और राजू ईराम के घरों पर अलग-अलग टीमों ने रेड डाली है | ED ने परिवार के लोगों से पूछताछ करके दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : पेपर आउट मामले को लेकर ED की छापेमारी , सुरेश ढाका के घर उसके पिता अलमारी में छिपे , माँ की तबियत बिगड़ी

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : पेपर आउट मामले को लेकर ED की छापेमारी

सुरेश ढाका के पिता और अचलपुर के सरपंच मांगी लाल बिश्नोई ने ED ( Enforcement Directorate ) की छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद अपने आप को अपने कमरे में बनाई गई अलमारी में बंद कर दिया | कमरे को लगभग आधा घंटा तक बंद रखने के कारण , मांगी लाल बेहोश हो गए | उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा | ईडी की दो टीमें ने घर में दबिश दी थी |

सुरेश की माँ की भी तबियत बिगड़ी

इसके अलावा , रिडिया धोरा में सुरेश बिश्नोई की मां की तबीयत बिगड़ गई | सुरेश बिश्नोई , जो संस्कृत स्कूल के हेडमास्टर हैं , जिनके घर पर सुबह आठ बजे ED की दो टीमें ने छापेमारी की | इसके बाद , सुरेश की मां की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई | इस परिस्थिति में , उन्हें डॉक्टर के पास ले जाकर उपचार करवाना पड़ा |

अभी तक , ED की टीमें सुरेश बिश्नोई के घर की अंदरूनी कार्रवाई कर रही हैं | इसके साथ ही , सुरेश के पूरे परिवार को टीम ने घर में बंद कर दिया है और घर के बाहर केंद्रीय रिजर्व फोर्स के जवानों को तैनात कर रखा है |

पेपर लीक मामले में छापेमारी

24 दिसम्बर 2022 को , वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दिन , बस में पेपर लीक का मामला सामने आया | इसके बाद , उदयपुर पुलिस ने जालोर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार किया | जब उन्होंने बस का पीछा किया , मौके पर पता चला कि अभ्यर्थी बस में बैठकर पेपर के प्रश्नों को सॉल्व कर रहे थे | जब उनका पेपर ओरिजनल पेपर से मिलाया गया , तो कई प्रश्न मेल खाते थे | इसके बाद , बस सवार अभ्यर्थियों सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया |

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा – पेपर लीक मामले में आरोपियों को नहीं बख्सेंगे

3 जून को जब मुख्यमंत्री सांचौर दौरे पर आये थे | उस समय भी उन्होंने पेपर लीक करने वालो को कहा की सुधर जाओ |

गहलोत ने पेपर लीक करने वालों को बड़ी आवाज़ में ललकारते हुए कहा कि वे कान खोल कर सुनें – राजस्थान सरकार किसी को भी पेपर लीक करने के जुर्म में नहीं बख्सेगी | विधानसभा में इसके लिए कानून बना दिया गया है | तुम लोग जेलों के शिकंजे में फंसे रहोगे | तुम्हारे परिवार को तकलीफ पहुंचेगी | और मैं चाहता नहीं कि किसी का परिवार तकलीफ में रहे |

अब से पेपर लीक होना बंद होना चाहिए | मैं लाखों नौकरियाँ प्रदान कर रहा हूँ और कुछ लोग पेपर लीक करके धन कमाना चाहते हैं | उनके कारण लाखों बच्चे परेशान होते हैं | टाइम पर होने वाली परीक्षाएं नहीं होती हैं , इसलिए पेपर लीक करने वाले बड़े-बड़े लोगों को माफ नहीं किया जाएगा |

 

 

Read Also – Sindhary ( बाड़मेर ) News : केमिकल से भरा ट्रक घुसा होटल में , आग लगने से 2 की मौत

Sindhary ( बाड़मेर ) News : केमिकल से भरा ट्रक घुसा होटल में , आग लगने से 2 की मौत
आग ने विकराल रूप ले लिया

Sindhary ( बाड़मेर ) News : शाम के समय एक केमिकल से भरा ट्रक बेकाबू हो गया और बाड़मेर के पास मेगा हाईवे से नीचे उतर गया | वहां स्थित एक होटल और दुकान के अन्दर टैंकर पहुंचा , तभी टैंकर में आग लग गई | आग के कारण दो लोग जिंदा जल गए | टेंकर में लगी आग ने सर्किल के पास स्थित 5 दुकानों को भी चपेट में ले लिया | यह घटना बाड़मेर जिले के Sindhary कस्बे की है ……Continue Reading…..

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in
Sanchore.co.in

Spread the love

2 thoughts on “Sanchore News : पेपर आउट मामले को लेकर ED की छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *