Sanchore News ( सांचौर न्यूज ) : सांचौर में कल सुबह 6 से 10 बजे तक बन्द रहेगी बिजली

Sanchore : डिस्कॉम सांचौर खंड के सहायक अभियंता पूनमा राम बिश्नोई ने बताया कि पचपदरा रिफाइनरी के लिए गुजरात से निकलने वाले बड़े बॉयलर मंगलवार को निकलेंगे | बॉयलर की ऊँचाई के कारण , सप्लाई 132 किलोवोल्ट के बिजली को सवेरे 6 बजे से 7 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी | इसके अलावा , सवेरे 7 बजे से लेकर 10 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी |

Sanchore News ( सांचौर न्यूज ) : सांचौर में कल सुबह 6 से 10 बजे तक बन्द रहेगी बिजली , बॉयलर निकालने के लिए रहेगी बंद

7 बड़े बॉयलर रविवार को निकल गए थे , और 4 बॉयलर कल निकलेंगे | पचपदरा रिफाइनरी के लिए जा रहे बड़े बॉयलर पिछले एक सप्ताह से गुजरात बॉर्डर पर खड़े थे | इसके बाद , डिस्कॉम ने रविवार को शटडाउन के माध्यम से 7 बॉयलरों को पुलिस सुरक्षा के साथ सांचौर शहर को पार करवाया था | अब , मंगलवार को 4 और बड़े बॉयलर निकलेंगे , जिसके लिए डिस्कॉम ने 132 किलोवोल्ट जीएसएस सप्लाई पर शटडाउन लगा दिया है |

 

Read Also – Sanchore News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ( 3 जून ) सांचौर दौरा , जिला बनाने के बाद मुख्यमंत्री का पहला दौरा

Sanchore News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ( 3 जून ) सांचौर दौरा


Sanchore
 : कांग्रेस में CMअशोक गहलोत के समर्थक अब एक नए तरीके से उन्हें अगला सीएम चेहरा घोषित करने लगे हैं | महंगाई राहत कैंप की सभा में सांचौर में शनिवार को , मंत्री सुखराम बिश्नोई ने गहलोत को चौथी बार सीएम बनाने का मुद्दा उठाया | सभा में मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अशोक गहलोत पिछली बार भी सीएम रहते हुए उस समय के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान के साथ सांचौर आए थे | आपने सांचौर को जिला बनाया है , और हम भी यह विश्वास दिलाते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी और अशोक गहलोत को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी ……Continue Reading…..

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *