Sanchore : सांचौर Police ने नाकाबंदी के दौरान 1 आरोपी को गाडी के साथ गिरफ्तार किया

Sanchore Police ने चोरी की गाड़ी के साथ संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया । नाकाबंदी के दौरान जब गाड़ी को रुकवा कर कागजात मांगे गए तो वाहन चालक कागजात पेश नही कर पाया । जिससे पुलिस को अंदेशा था कि गाड़ी चोरी की है ।

Sanchore : सांचौर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी को गाडी के साथ गिरफ्तार किया , जांच के बाद पता चला कि गाड़ी चोरी की

चोरी की गाड़ी के साथ संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ. किरण कंग सिद्धु ने नाकाबंदी का आदेश दिया था और इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाश की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक वैन्यू कार रोकी गई और वाहन के कागजात मांगे गए। वाहन चालक राजेश कुमार द्वारा कागजात पेश नहीं किए गए । जांच के दौरान कार के चैसिस नंबर में घिसे हुए पाए गए , जो गाड़ी चोरी की संभावना जताते हुए थे ।

 

Read Also –   Sanchore : अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार , पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों से 116 ग्राम स्मैक और 19 ग्राम एमडी बरामद किए

 Sanchore : अवैध मादक पदार्थो के 2 को किया गिरफ्तार , पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों से 116 ग्राम स्मैक और 19 ग्राम एमडी बरामद किए 
आरोपी से पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फ़रोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है

Sanchore पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों से 116 ग्राम स्मैक और 19 ग्राम एमडी बरामद किए | इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है | Sanchore थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि सांचौर पुलिस ने डांगरा के पास सुनील कुमार पुत्र भिंया राम पूनिया निवासी सुथारों की ढाणी को अरणाय के पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया | अब आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में पूछताछ की जा रही है …..Continue Reading 

 

वाहन चोरी का था

झाब थाना क्षेत्र में हुए एक चोरी के मामले में पुलिस टीम ने वाहन के इंजन नंबर को चैक कर रजिस्ट्रेशन मालिक से संपर्क किया तो पता चला कि वाहन चोरी हो चुका है । इसके बाद पुलिस ने हेमागुड़ा के रहने वाले आरोपी राजेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर वैन्यु कार कब्जे से बरामद किया। मामला दर्ज कर गाड़ी मालिक को सूचित किया गया और कार्रवाई के दौरान हैड कांस्टेबल किशनाराम , हडमानाराम और जगराम समेत अन्य मौजूद रहे ।

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *