Sanchore News : सांसद देवजी पटेल का सीएम गहलोत पर वार

Sanchore News : जालोर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने RSS और भाजपा पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया | इसके बाद , जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि RSS और भाजपा सेवा विकास कार्यों और सर्वधर्म समभाव पर विश्वास रखती हैं | हालांकि , कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है | यह किसी भी तरीके से प्रदेश की जनता के लिए हितकारी नहीं है |

Sanchore News : सांसद देवजी पटेल का सीएम गहलोत पर वार , कहा – बीते 4 सालों में कांग्रेस के नेताओ ने करवाये दंगे , गहलोत गलत बयानबाज़ी कर रहे है

पटेल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जालोर में थे उस समय मैंने उनके पदाधिकारी से बात की , उन्होंने मुझे मीटिंग में होने को कहा और कुछ समय बाद सर्किट हाउस में मिलने की बात कही | मैं वहां पहुंचा तो करीब 2-3 घंटे तक इंतजार करता रहा , जबकि उनके ओएसडी पांच-पांच मिनट के लिए इंतजार करवाते रहे | इस प्रकार आपदा जैसी स्थिति में सीएम का आपदा प्रभावित लोगों से मिलने की बजाय , ऐसा लंबे समय तक इंतजार करवाना उचित नहीं है |

आपदा के बारे में मुख्यमंत्री से करनी थी बात – देवजी पटेल

सांसद देवजी पटेल ने कहा कि मुझे CM को संसदीय क्षेत्र में आपदा प्रभावितों के बारे में अवगत करवाना था | मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों में शामिल हैं – टूटी सड़कों को जल्दी से ठीक करने , बिजली की व्यवस्था को सुचारू बनाने , सांचौर शहर में बाढ़ से प्रभावित व्यापारियों का सर्वेक्षण करके आर्थिक सहायता प्रदान करने , पालिका प्रशासन द्वारा अवैध पट्टों की जांच करके बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कार्रवाई करने , किसानों और पशुपालकों को पशुधन के नुकसान का मुआवजा देने , और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए |

मुख्यमंत्री की RSS पर बयानबाजी गलत – देवजी पटेल

सांसद पटेल ने कहा कि हाल के समय में भी पिछले 20 सालों में जितनी भी राष्ट्रीय आपदाएं आई हैं चाहे वह कोरोना हो , भूकंप हो या बाढ़ हो सरकारी मदद बाद में पहुंचती है , जबकि स्वयंसेवक पहले ही पहुंचते हैं | हाल ही में बालासौर में जो ट्रेन दुर्घटना हुई थी , उसमे भी एक घंटे के अंदर-अंदर सैकड़ों स्वयंसेवक दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में लग गए थे | और उन्होंने निस्वार्थ भाव से कई पीडितो की जल्द से जल्द मदद की | ताकि उन्हें कोई ज्यादा परेशानी न हो |

सांसद ने कहा कि राजस्थान के पिछले चार सालों के इतिहास में हम देखते हैं जिसमे करौली में दंगे कांग्रेस के नेताओं द्वारा कराए गए थे और इसी प्रकार जोधपुर और भीलवाड़ा में भी दंगो में कांग्रेस के नेता आगे थे | देवजी पटेल ने कहा कि पिछले चार सालों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद साम्प्रदायिक राजनीति कर रहे हैं | उदाहरण के रूप में महावीर जयंती के जुलूस पर लोगों को छतों पर खड़े होने या गेट के बाहर खड़े होने पर भी रोक लगा दी जाती है , जबकि वही पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों को कोटा में रैली करने की इजाजत दे दी |

साथ ही बताया कि रमजान के दौरान हिन्दू मोहल्लों की बिजली काटकर मुस्लिम मोहल्लों में बिना कटौती के बिजली देने के भी आदेश जारी किए जाते हैं |साथ ही यह बताते हुए कहा कि राजस्थान के पिछले चार सालों में हिन्दू जनता गहलोत की इस साम्प्रदायिक राजनीति से डर रही है |अशोक गहलोत BJP पर झूठे आरोप लगा रहे हैं |

 

Read Also – Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का लिया जायजा

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का लिया जायजा , CM ने पीड़ितों से भी की मुलाकात
सांचौर में बाढ़ से प्रभावित लोगो की समस्याओ को सुनते हुए मुख्यमंत्री गहलोत

Sanchore : बिपरजॉय तूफान के बाद , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार ( 20 Jun )  को चौहटन से सांचौर यात्रा की | जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया | उसके बाद , डाक बंगले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत , राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की | इस मुलाकात में गहलोत ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके नुकसान का जायजा लिया ……Continue Reading…..

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in

Sanchore.co.in

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *