Sanchore : सुखराम बिश्नोई का स्वागत , 40000 से ज्यादा पब्लिक

सांचौर : सुखराम बिश्नोई का स्वागत , सभा भवन ( डाक बंगला ) 40000 से भी ज्यादा पब्लिक

सांचौर को जिला घोषित करने के बाद पहली बार राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई दिनांक 25 मार्च शनिवार को सांचौर पहुचे जहा जगह-जगह स्वागत किया गया । रैली में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे । रैली में भारी भीड़ के साथ डीजे भी चलाया गया । जिसके साथ लोगो ने जाम कर नाच-गाना भी किया ।

राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सभाभवन में दावा किया कि 1 अप्रैल से कलेक्टर और एसपी सांचौर में बैठेंगे ।

राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई भीनमाल से सुबह 8 बजे रवाना हुए और सभाभवन ( डाक बंगला सांचौर ) करीबन 2 बजे पहुचे । इसी बीच कई जगह मंत्री का स्वागत किया गया जिसका रोड मैप कुछ इस प्रकार रहा –

जगहसमय
खारा , रामदेव मंदिर8.00
वोढा8.40
अरणाय8.50
बलाना तीन रास्ता9.10
धानता , धनकेश्वर मंदिर9.20
हाडेतर9.40
मेडा9.50
गोधाम पथमेड़ा10.00
फालना10.30
लाछड़ी10.40
रानीवाड़ा चार रास्ता10.50
विवेकानंद सर्किल11.00
गौमाता सर्किल11.10
शिवनाथ पुरा मंडी11.20
शोभालेश्वर महादेव मंदिर ( रेबारियों का गोलिया )11.40
राव बालूजी चौहान की छत्री11.50
बाबा रघुनाथपूरी डेरी12.00
सभा स्थल ( डाक बंगला )12.15

 

सभा मे समस्त वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पुखराज पाराशर और राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का धन्यवाद ज्ञापित किया । बिश्नोई ने कहा कि समस्त देवी-देवताओं और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री ने सांचौर को जिला बनाया । साथ ही कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार वित्त विभाग से नए 19 बने जिलो में से 5 को स्वीकृति मिल गयी है । जिसमे सांचौर भी सम्मिलित है । 1 अप्रैल से Sanchore में कलेक्टर और एसपी भी बैठेंगे ।

सभा मे सम्मिलित गुजरात के वाव विधायक गेनी बेन ने कहा कि सांचौर को जिला बनाकर मुख्यमंत्री ने सांचौर को यह तोहफा दिया है । आप सभी ने सुखराम बिश्नोई को दो बार जिताया उसी का यह तोहफा है ।

वहीं थराद के पूर्व MLA गुलाब सिंह ने कहा कि सांचौर को जिला बनाया जिसके लिए इतिहास में सुखराम बिश्नोई का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है ।

Youtube Channel – Sanchore News

इस दौरान कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नरेश सेठ , जयकिशन सारण , केशा राम मेहरा , सुरजन राम विश्नोई , चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष मेवाराम देवासी , बीरबल बिश्नोई , शमशेर अली , रानीवाड़ा पूर्व प्रधान रमिला मेघवाल , पूर्व सरपंच भीखाराम सारण , परसा राम ढांका , प्रवीण साहू , गोमाराम चौधरी , दिनेश धुडवा , कुपाराम चौधरी , जोधाराम , भगराज , जलील खान , गिरधारी सिंह , सेंधाराम , महावीर सिंह दांतिया । जिसके साथ ही सांचौर , सरनाऊ , रानीवाड़ा , बागोड़ा , गुड़ामालानी सहित कई जगह के लोग शामिल रहे ।

Read Also – Right To Health Bill Pass : राजस्थान बना पहला ( 1st ) राज्य

राजस्थान में Right To Health Bill Pass , राईट टू हेल्थ बिल के साथ राजस्थान पहला राज्य बना  | यह बिल सितम्बर 2022 में विधानसभा में पेश किया गया था लेकिन कई अन्य कारणों की वजह से यह बिल पास नहीं हो सका | लेकिन अब मंगलवार को इसे पारित कर दिया गया ……

 

Sanchore District News  : सांचौर समाचार | सांचौर News | राजस्थान | देश-विदेश ।  अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

 

Spread the love

2 thoughts on “Sanchore : सुखराम बिश्नोई का स्वागत , 40000 से ज्यादा पब्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *