Sanchore News : शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग , EO को ज्ञापन

Sanchore के बाजार में जाने वाले सड़क मार्ग के बीच डिवाइडर पर लगे पौधों को हटाकर मूर्तियों को लगाने के बाद , सांचौर के मुख्य चौराहे पर एक स्टैंड बनाया गया था | इस स्थान पर बुधवार को , शहीद ए आजम संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन दिया , जिसमें उन्होंने नगर पालिका के EO श्रवण जाट से शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग की |

Sanchore News : शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग , जिसको लेकर कार्यकर्ताओ द्वारा EO को ज्ञापन सौपा गया , साथ ही व्यापर संघ ने भी दिया समर्थन

EO को दिए गये ज्ञापन में बताया गया कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जागृत करना | इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमारे संगठन ने शहीद भगत सिंह सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को जागृत करने का कार्य किया है | भगत सिंह एक महान भारतीय स्वतंत्रता सैनानी थे , जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था | उनकी शहादत के बाद भी उनकी यादों को समाज में जिंदा रखने के लिए हमारे संगठन ने सांचौर में उनकी मूर्ति लगाने की मांग की |

हमारे शहर सांचौर में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने से लोगों में देशभक्ति के भाव जागृत होंगे और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी | इस दौरान शहीद ए आजम संगठन के सदस्य मौजूद रहे जिसमे रमेश कुमार , विक्रम कुमार ,नितेश समेत और भी सदस्य मौजूद रहे |

शहर के रानीवाड़ा चार रास्ते के अंदर प्रवेश होने वाले रास्तों पर पहले नगर पालिका ने सौंदर्यकरण के नाम पर लाखों रूपए खर्च करके जाली लगाकर पेड़-पौधों को लगाया था | अब उसी इलाके में जाली को हटा कर एक दीवार बनाकर उस पर प्लेट फार्म लगाकर मूर्ति के लिए ट्रेक बना रहे थे | इस निर्णय से समस्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारी आक्रोशित हुए और कहा कि पहले सौंदर्यकरण के नाम पर लाखों रूपए खर्च किए गए थे और अब उसी इलाके में तोड़फोड़ करके मूर्तियां लगाई जा रही हैं |

शहर के प्रवेश द्वार पर मूर्ति स्थापित करने के बारे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने बताया कि इस मामले में नगर पालिका को समझदारी बरतनी चाहिए | वे कहते हैं कि इस स्थान पर चार महान व्यक्तियों की मूर्तियां लगनी चाहिए जिसमे – महाराणा प्रताप , सरदार वल्लभभाई पटेल , सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह की मूर्तियां होनी चाहिए | उन्होंने विवेकपूर्ण तरीके से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है ताकि किसी भी विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो | इसके अलावा , यदि कोई अन्य मूर्ति स्थापित की जाती है , तो इसका विरोध व्यापार महासंघ द्वारा किया जाएगा |

 

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

Sanchore

 

Read Also – Sanchore News : Airtel Tower में आग लगने से 50 से अधिक गांवो में नेटवर्क बंद

Sanchore News : Airtel Tower में आग लगने से 50 से अधिक गांवो में नेटवर्क बंद
सोमवार देर रात एयरटेल टावर में लगी आग

एयरटेल के नेटवर्क के लिए इस मुख्य टावर से 50 गांवों के टावर जुड़ते थे | लेकिन सोमवार की रात इस टावर में लगी आग की वजह से इसकी मशीनरी पूरी जल गई | इससे 50 से अधिक गांवों के साथ-साथ शहर के आधे हिस्से में भी एयरटेल के नेटवर्क में बंदिश हो गई है , जिसके कारण एयरटेल की मोबाइल सेवाएं अनुपलब्ध हो गई हैं  | हालांकि शहर में एक और टावर के रेंज का उपयोग कर नेटवर्क को फिर से शुरू कर दिया गया है , लेकिन गांवों में ……Continue Reading…..

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *