Sarawanaa ( सरवाना ) News : धारदार हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Sarawanaa News – सरवाना थाना क्षेत्र के खांभराई गाँव के पास एक युवक को धारदार हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार | 

Sarawanaa ( सरवाना ) News : धारदार हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार , युवक के खिलाफ पहले से लड़ाई-झगडे के मामले दर्ज

सरवाना थाना प्रभारी किशन लाल बिश्नोई ने बताया कि जिले में अवैध हथियार धारकों और तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत अभियान कार्यवाही कर रहे थे | एसपी डॉ. किरन कंग सिंधू के निर्देशानुसार इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए खामराई से ईशराराम जाट पुत्र मोतीराम जाट जो खामराई के निवासी हैं , को पुलिस थाना सरवाना में दस्तयाब कर लिया गया |

अभियुक्त ईशराराम से एक धारदार हथियार जब्त किया गया था | ईशराराम को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया | इस कार्रवाई के दौरान भंवरलाल , ओमप्रकाश , और गंगाविशन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे |

जानकारी के अनुसार ईशराराम धारदार हथियार रखने वाला आरोपी है | जिसने कई बार पहले भी लोगो से लड़ाई झगडे किये है जिनके मामले आरोपी के खिलाफ दर्ज है | लेकिन इस बार आरोपी को सरवाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया |

 

 For More Updates Click Here – sanchorenews.in 
Sanchore

 

Read Also – Bajrang Dal ( बजरंग दल ) Sanchore के कार्यकर्ताओ का राष्ट्रपति के नाम पत्र , बजरंग दल की आतंकी संगठन से तुलना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जताया विरोध

Bajrang Dal Sanchore का राष्ट्रपति के नाम पत्र , बजरंग दल की आतंकी संगठन से तुलना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जताया विरोध 
राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजते बजरंग दल कार्यकर्त्ता

 

इस पत्र के बाद , सांचौर में Bajrang Dal के कुछ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इस पत्र के विरोध में अपनी राय जाहिर की | जिसमे बताया गया कि पीएफआई एक राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन है | इस संगठन की गतिविधियों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अन्य आतंकी संगठनों का सम्मिलन शामिल होता है | इस संगठन से जुड़े लोगों का मुख्य ध्येय होता है कि वे देश के सुरक्षा और एकता को खतरे में डालें | देश में कई बार माहौल ख़राब करने में PFI का नाम सामने आया | हालाँकि देश का लगभग कोई एसा नागरिक नहीं होगा जिसे  PFI  के बारे में पता नहीं हो | इस प्रकार के संगठनो के साथ बजरंग दल की तुलना करना गलत है……Continue Reading…..

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *