सरवाना थाना ( जालोर ) – 3 कार्टून अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

जालोर जिले की सरवाना थाना पुलिस ने एक युवक को 3 कार्टून अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार , पुलिस को देख भागने लगा था आरोपी

सरवाना थाना ( जालोर ) पुलिस ने बुधवार रात में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से देशी शराब और बीयर के 3 कार्टून जब्त किये गये | आरोपी युवक ने शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए उसे अरंडी की फसल में छुपा रखा था | पुलिस द्वारा युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया |

सरवाना थानाधिकारी किशनाराम ने बताया कि मुखबिर से यह सुचना मिली थी कि एक युवक के द्वारा सरवाना बॉर्डर पर अपने खेत में अरंडी की फसल में अवैध रूप से देसी शराब और बीयर छिपाई हुई है | जिसके बाद तुरंत रात को 9 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुची जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा , पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया गया | जिसके बाद युवक से पूछताछ की गयी लेकिन उसने कुछ बताया नहीं जिसके बाद पुलिस ने ड्रैगन लाइट और ट्रॉस की मदद ली , जिसके बाद शराब के तीन अवैध कार्टून छुपाये हुए मिले |

कार्टून में देशी शराब के पव्वे और बीयर की बोतले मिली | आरोपी ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके बड़े भाई भीखाराम की सीलु में सरकारी शराब की दूकान है जहा से उसने दिन में 3 कार्टून लाकर खेत में छिपा लिए , यह सोचकर की वह इसे बाद में बेचेगा | लेकिन ऐसा नहीं हुआ | पुलिस ने आरोपी नरेंद्र कुमार ( 22 ) पुत्र मोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया और उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी |

 

यह भी पढ़े – मकान में मिला शव – सांचौर में निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव
सांचौर क्षेत्र में सच विहार के सामने एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध रूप में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी | मकान में शव मिलने के बाद आस-पास के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी | पुलिस घटनास्थल पर पहुची और घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी गयी और शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया | जहा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया

Sanchore News  : सांचौर समाचार | जालोर | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *