सांचौर में आयोजित होगी श्रीमद्भागवत कथा : तैयारियों हेतु हुई बैठक

सांचौर में आयोजित होगी श्रीमद्भागवत कथा जिसका आयोजन 22 से 28 फरवरी तक होगा , तैयारियों को लेकर हुई बैठक

जालोर जिले के सांचौर में श्रीमद्भागवत कथा रस महोत्सव का आयोजन होगा | आयोजन 22 से 28 फरवरी तक होगा जिसमे शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकलेगी | कथा आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संत श्री मनसुखदास महाराज की अध्यक्षता में बैठक की गयी | जिसके अंतर्गत भागवत कथा के आयोजन को लेकर शोभा यात्रा , पांडाल व्यवस्था , राशी संग्रह , बस की व्यवस्था , मंच सजावट , प्रशाद और जलपान की व्यवस्था सम्बंधित समितिया गठित कर इनकी सारी जिम्मेदारिया श्रद्धालु भक्तों को सौप दी गयी |

कथा के संयोजक CA सत्येन्द्र बिश्नोई ने बैठक में बताया कि 22 से लेकर 28 फरवरी तक सप्तदिवसीय भागवत कथा का आयोजन स्मृति वन परिसर नर्मदा कॉलोनी में किया जायेगा | इस श्रीमद्भागवत कथा रस महोत्सव के शुरुवात में 22 फरवरी को रात 10 बजे विशाल शोभायात्रा निकली जाएगी जिसके अंतर्गत महिलाए और कन्या अपने सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे सहित सम्मिलित होगी |

यह भव्य शोभा यात्रा सांचौर  के दरबार चौक शिव मंदिर से प्रारंभ होगी जहा से यह मैन बाजार से होती हुई सब्जी मंडी , चौधरी धर्मशाला , मुहर्रम चौक , रावो का वास से होते हुए कथा स्थल तक पहुचेगी | हर दिन भागवत कथा वाचन का समय 12 से दोपहर 4 बजे तक रहेगा |

बुधवार को हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में और आस-पास के गाँवों में श्रद्धालु भक्तो को पीले चावल देकर भागवत कथा के लिए आमंत्रित किया जायेगा | साथ ही मुख्य मार्गो पर होल्डिंग व बैनर के द्वारा भी कथा आयोजन का प्रचार किया जायेगा | कथा स्थल पर आयोजन को लेकर तैयारिया पिछले 10 दिनों से जोरोशोरो पर है |

बैठक में संत विट्ठल कृष्ण , पंडित पुरेन्द्र व्यास , डॉ. भूपेंद्र विश्नोई , CA सत्येन्द्र विश्नोई , CA जानकी प्रसाद गुप्ता , अमराराम माली , व्यापर संघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित , केमिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल मांजू , डॉ. घनश्याम वैष्णव , हंसराज पुरोहित , Adv. रामनिवास नाबरिया , डॉ. उदाराम वैष्णव , भागीरथ विश्नोई , सुरेश देवासी , गणपत लाल वैष्णव , पोपटलाल जोशी और संजय जोशी सहित अन्य मौजूद रहे |

सांचौर से जुडी और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें  

Spread the love

2 thoughts on “सांचौर में आयोजित होगी श्रीमद्भागवत कथा : तैयारियों हेतु हुई बैठक

  1. May I simply say what a relief to uncover a person that genuinely understands what theyre discussing on the internet. You definitely realize how to bring an issue to light and make it important. A lot more people ought to read this and understand this side of your story. I cant believe you are not more popular because you definitely possess the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *