टेलीग्राम एप पर ठगी : पार्ट टाइम जॉब के झांसे से 48 लाख ठगे

टेलीग्राम एप पर ठगी , हेंडीक्राफ्ट कारोबारी से ठगे 48 लाख रूपए , पुलिस ने खाते होल्ड करवाए

जोधपुर के गुलजारपुरा में हेंडीक्राफ्ट व्यापारी से टेलीग्राम एप पर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर कुल 48 लाख रूपए ठगे | कारोबारी को लगभग डेढ़ महीने तक उलझा कर रखा कई टास्क करवाए और रूपए ट्रान्सफर करवा लिए | लेकिन जब कारोबारी को यह पता चला की यह एक ठगी का मामला है तो उसने तुरंत ही पुलिस थाने में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज करवाई और कहा टेलीग्राम एप पर ठगी की घटना हुई है |

पुलिस ने भी जल्द ही मामले को संज्ञान में लिया और ये पैसे जिस खाते में ट्रान्सफर हुए है वह होल्ड करवा लिए | साथ ही पुलिस ने मामले को धोकाधडी और IT एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है |

पहले टास्क को लेकर बोनस दिया

सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया के अनुसार हेंडीक्राफ्ट व्यापारी अरशद कमाल निवासी गुलजारपुरा ने दिसम्बर महीने में एक पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑनलाइन सर्च किया था | जिसके बाद वे टेलीग्राम एप से जुड़ गये | टेलीग्राम एप पर उन्हें टास्क कम्पलीट करने को कहा जिस पर उन्हें मुनाफा मिलेगा | इस बात के अनुसार वह इससे जुड़ गया | जुड़ने के बाद सामने वालो ने अरशद के खाते में पहले बोनस के रूप में 700 रूपए और बाद में 10 हज़ार रूपए डाले | इस तरह ज्यो-ज्यो टास्क पूरा होता गया अरशद के खाते में पैसे आते गये | बाद में खाते में 15 हज़ार फिर 10 हज़ार और उसके बाद में 22 हज़ार रूपए आये | ठगी करने वाले आरोपियों ने टास्क पूरा करने के कुछ condition भी रखी हुई थी | इसमें सुपीरियर टास्क भी पूरा करना होता था |

टास्क पूरा नहीं होने पर मांगे पैसे 

कई बार टास्क पूरा करने पर अरशद के खाते में पैसे डाले गये | जिसकी वजह से अरशद को इस पर पूरा विशवास हो गया था | और अरशद को पूरी तरह विश्वास में लेने के बाद शातिरो ने अब उल्टा खेल खेलना शुरू कर दिया | उन्होंने अरशद को टास्क पूरा नहीं होने पर अपने खाते में पैसे डलवाने को कहा | और इस तरह धीरे-धीरे अरशद से काफी सारे पैसे ट्रान्सफर करवा लिए | 17 जनवरी को लास्ट टाइम अरशद के खाते से 4.50 लाख रूपए उन शातिरो के खाते में डाले गये | इस प्रकार धीरे-धीरे उन लोगो ने अरशद से कुल 48 लाख रूपए ट्रान्सफर करवा लिए | जिसके बाद अरशद कुछ अलग व्यवहार से रहने लगा और गुमशुम रहने लगा तो घरवालो को पता चल गया जिस पर घरवालो को उसने पूरी घटना बतायी | और इतने सारे पैसे उसने हेंडीक्राफ्ट बिसनेस और घरवालो के साथ-साथ दोस्तों से उधार लेकर दिए |

 

यह भी पढ़े -जोधपुर ITI चौराहे के पास कुरियर गोदाम में लगी आग , गोदाम में पड़ा पार्सल का सामान जला

जोधपुर ( राजस्थान ) में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई चौराहे के पास एक पार्सल के गोदाम में आग लग गयी | घटना शुक्रवार सुबह की है | आग के चलते गोदाम में पड़ा सारा पार्सल का सामान और अन्य डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गये | घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाडिया मौके पर पहुची और आग पर काबू पा लिया |

जोधपुर ITI चौराहे के पास कुरियर गोदाम में लगी आग गोदाम में पड़ा पार्सल का सामान जला

 

 

 

 

 

 

 

Sanchore News : सांचौर समाचार | जालोर | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *