वैन और ट्रक की भिडंत , वैन का हुआ बुरा हाल : 3 की मौत 2 घायल

घटना टोंक के मेहन्दवास थाना क्षेत्र की है जिसमे 3 की मौत हो गयी और 2 घायल है

घटना टोंक के मेहन्दवास थाना क्षेत्र की है जहा एक वैन और ट्रक की जोरदार भिडंत हुई  जिसमे वैन में सवार 5 में से 3 की मौत हो गयी और 2 गंभीर घायल है | जिनका इलाज़ जयपुर में जारी है |

शादी समारोह से वैन सवार लोग लौट रहे थे | रात काफी हो गयी थी जिसके कारण वैन में सवार लोग एक ढाबे पर रुके और वहा चाय पानी किया | उसके बाद जैसे ही वहा से निकले और हाईवे पर आये और पीछे से तेज रफ़्तार ट्रक ने वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वैन के परखच्चे उड़ गये और वैन में सवार ड्राईवर सहित 3 की मौत हो गयी वही दूसरी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें जयपुर refer किया गया |

खबर के मुताबित टोंक के रहने वाले राजेश ग्वाला , राजुलाल , प्रहलाद और दिनेश ये सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहा शादी में शामिल होने के लिए देवली गये थे | जिन्होंने राकेश नायक [ 36 ] की वैन को भाड़े पर ली थी | शादी में जाने के बाद ये सभी लोग अपने घर की और लौट रहे थे | मंगलवार की देर रात हो गयी थी रात करीब डेढ़ बजे टोल नाके से 500 मीटर पहले कोटा रोड पर चाय पानी के लिए रुके | चाय पानी होने के बाद ये लोग फिर रवाना हुए और हाईवे पर आये हाईवे पर आने के बाद टोंक की तरफ घुमने लगे तो पीछे से आ रही ट्रक ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर के कारण वैन का हाल बुरा हो गया | जिसमे सवार ड्राईवर समेत 3 की मौत हो गयी |

देवेन्द्र सिंह थाना प्रभारी मेहन्दवास ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे पुलिस को सुचना मिली की एक ट्रक और वैन की जोरदार भिडंत हो गयी है | जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुची और वहा वैन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर टोंक के सआदत हॉस्पिटल पहुचाया | हॉस्पिटल में डॉक्टर ने राजेश और राजुलाल को मृत बताया | और अन्य 3 लोगो को जयपुर refer किया गया | घायलों में राकेश नायक वैन ड्राईवर की रास्ते में ही मौत हो गयी | पुलिस के द्वारा तीनो मृतको के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिए गये है | पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है | पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है |

टोंक के सआदत अस्पताल में शवो का पोस्टमार्टम किया गया

 

यह भी पढ़े – SBI Bank से निकलते समय वृद्ध महिला के थैले से 30 हज़ार पार बूढी महिला ने रोजगार हेतु ठेला लगाने के लिए NGO से लिया था 30 हजार रूपए का लोन

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *