लूट वारदात के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार : घटना सुराचंद गाँव

लूट वारदात के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार : सुराचंद गाँव में सेठ व नौकर को बंधक बनाया और लुटे सोने और चाँदी के गहने साथ में सवा लाख रूपए नकद भी ले गये

शुक्रवार रात में सरवाना थाना के सुराचंद गाँव में जावतराज पुत्र मैयाचंद सेठ के घर लूट हुई जिसकी तैकिकात करते-करते इस मामले में मंगलवार के दिन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ में गहने खरीदने वाले घेवरचंद सोनी को भी गिरफ्तार किया | इस तरह कुल 5 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिया गया और पूछताछ की गयी |

एडिशनल SP दशरथ सिंह के द्वारा बताया गया की दिनांक 25 नवम्बर की रात करीब 1 बजे के आस-पास सेठ जावतराज जैन के घर पर नकाब पहने बदमाश आये और पिस्टल को लहराते हुए जैन को और उनके नौकर आदमखान पुत्र नुराखान को बंधक बनाया और लूट करके आरोपी फरार हो गये | इस मामले में पुलिस के द्वारा cctv कैमेरो की मदद से वारदात को अंजाम देने वालो का खुलासा करते हुए मूंगाराम उर्फ़ मांगीलाल पुत्र भारताराम देवासी कांटोल पुलिस थाना सांचौर निवासी , सोहनसिंह पुत्र पुनमसिंह राजपूत निवासी जीवाणीयो की ढाणी पुलिस थाना गुडामालानी , राजेन्द्रसिंह भाटी पुत्र उगमसिंह राजपूत निवासी सिन्हडार पुलिस थाना झिन्झिन्याली एवं उत्तमसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपुरोहित वादनवाडी पुलिस थाना आहोर इन सभी को गिरफ्तार किया गया | लूटपाट को लेकर पूछताछ की गयी फिलहाल लूटे गये माल को वापस बरामद करने को लेकर पूछताछ जारी है |

वारदात को प्लानिंग से अंजाम दिया

पुलिस के द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गयी जिस पर पता चला की आरोपियों में से मांगीलाल ने लूट से पहले जगह की रेकी की थी | जिससे आस पास का माहोल जान लिया और लूट की वारदात को आगे बढाया | जिस पर सोहन सिंह से बात की गयी | सोहन सिंह ने आगे गैंग से contact कर लूट को अंजाम दिया | खबर के अनुसार आरोपियों के द्वारा जैन के घर से 1 लाख 30 हजार रूपए नकद और 8 किलो चांदी के साथ कुछ सोने के गहने भी लूट के ले गये | वही लुटे गये माल को घेवरचंद सोनी निवासी आहोर को बेच दिया गया |

आरोपियों से की गयी पूछताछ में पता चला की लूट करने के बाद वे फरार होकर बाड़मेर जिले में चले गये थे | ऐसे में तकनिक को उपयोग में लेकर जालोर के SP हर्षवर्धन अग्रवाल ने बाड़मेर SP दीपक भार्गव से बात की उसके बाद बालोतरा के एडिशनल SP के साथ मिलकर एक टीम बनायी गयी | वही दूसरी ओर जालोर में भी 2 टीमो का गठन किया गया | तैकिकात करते-करते पुलिस टीमो के द्वारा धोरीमन्ना से लूट वारदात के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार | जिसमे एक घेवरचंद सोनी है जिसने लूट के माल को ख़रीदा था |

यह भी पढ़े – सांचौर में दो बाइक चोरो को किया गिरफ्तार

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *