Sanchore में महंगाई राहत कैम्प की हुई शुरुआत , राज्यमंत्री बिश्नोई ने किया शुभारम्भ

Sanchore : प्रदेश सरकार द्वारा आरंभित महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन नगर पालिका , न्यू बस स्टेशन , रेबारियों के गोलिया और इंदिरा वाचनालय में राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की उपस्थिति में किया गया |  इस अवसर पर राज्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांचौर को जिला घोषित करके सबसे बड़ी सौगात दी है |

Sanchore में महंगाई राहत कैम्प की हुई शुरुआत , सुखराम बिश्नोई ने सांचौर में किया कैम्प का शुभारम्भ

महंगाई से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी लागू की हैं | उज्जवला योजना के तहत , बीपीएल परिवारों को मात्र 500 रुपए में गैस की टंकी दी जाएगी | शहरों में 125 दिन तक चलने वाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत , रोजगार या 1 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा |

इसके अलावा , घरेलू बिजली कनेक्शन 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है | प्रदेश सरकार ने फ्री राशन , बुजुर्गों के लिए पेंशन , पशु पालकों के लिए 40 हजार पशु बीमा , 25 लाख तक का चिरंजीवी बीमा योजना और 10 लाख तक का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना भी शुरू की है | इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते प्रदेश की जनता को फायदा मिलेगा |

शहर के चारों कैंपों में दोपहर तक 2000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया | इसके अलावा , रेबारियों के गोलियां महादेव मंदिर में स्थित प्रशासन शहरों के संग शिविर में 8 पट्टे वितरित किए गए | सांचौर एसडीएम संजीव कुमार , नगर पालिका के ईओ श्रवण जाट , भजना राम प्रजापत , राकेश दवे , नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश सेठ , पार्षद कपूरचन्द सिंघवी , केवलचन्द सेठिया , रमेश बाबर , हरीश परमार , दिनेश वैष्णव और महेंद्र माली ( जिलाध्यक्ष सेवा दल यूथ ब्रिगेड ) सहित अन्य भी शिविर में मौजूद रहे |

थोबाऊ सरपंच ने महंगाई राहत कैंप और प्रशासन के साथ गांव के संग कैंप का बहिष्कार कर दिया है | सरपंच की अनुपस्थिति में , गांव के लोगों ने भी कैंप का बहिष्कार करते हुए सरकार से सरपंचों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की |

 

Read Also – Sanchore : विदेशी कोयले में मिलावट का हुआ पर्दाफाश | सांचौर पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया | साथ ही पुलिस ने 93 टन अवैध कोयले को भी किया जब्त 

Sanchore : विदेशी कोयले में मिलावट का हुआ पर्दाफाश | सांचौर पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
Sanchore : राजस्थान CID क्राइम ब्रांच के निर्देश पर सांचौर पुलिस ने रीको क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में दबिश दी | जहाँ चार जगह अलग-अलग कोयले एकत्रित किए गए थे | थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने रवि भाई पुत्र काना भाई मकवाना चोरसवास गांधीधाम और रायसी काटुआ पुत्र धनजी माहेश्वरी को मौके से दस्तयाब किया है | फैक्ट्री में कार्यवाही की गई और 93 टन कोयला जब्त किया गया है …Continue Reading…..

 

रणोदर में शिविर का शुभारंभ

राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई रणोदर में फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया है | शिविर प्रभारी हनुमाना राम चौधरी भी मौजूद थे और शिविर के दौरान सांवलाराम ने शिविर प्रभारी को नाम शुद्धिकरण का आवेदन दिया | शिविर के दौरान , भामाशाह जोधाराम पुत्र लाखा राम ने अपनी खातेदारी भूमि में से रास्ते के लिए जमीन सरकार को सौप दी |

इस शिविर के दौरान तहसीलदार रायमल चौधरी , बीडीओ मूलेन्द्रसिंह , सीबीओ मंगलाराम बिश्नोई , प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दुठवा , सरपंच प्यारीदेवी , सूरजनराम साहू , पाबूराम पुनिया , पटवारी हरिराम सियोल , पटवारी दिनेश साहू , पटवारी इंदुबाला उपस्थित थे |

 

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

One thought on “Sanchore में महंगाई राहत कैम्प की हुई शुरुआत , राज्यमंत्री बिश्नोई ने किया शुभारम्भ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *