Sanchore : बुजुर्ग की हत्या का मामला , आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार

Sanchore : रविवार को शोक सभा के दौरान सांचौर के बावरला गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी , जहां बहन के ससुर की युवक ने हत्या कर दी | इस घटना में युवक ने बहन के ससुर के पीठ में तीन गोलियां चलाईं | जिसके बाद भीखाराम ( 60 ) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया | पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाखराराम की पत्नी गजरों को गिरफ्तार कर लिया है , वही परिवार के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका है | इस मामले में मुख्य आरोपी प्रवीण ( 35 ) और उसके पिता भाखराराम फरार हो गए हैं |

Sanchore : बुजुर्ग की हत्या का मामला , आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार

सिवाड़ा गांव के रहने वाले भीखाराम ( 60 ) रविवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपने समधी सरवाना थाना इलाके के बावरला गांव में पगड़ी की रस्म में शामिल होने गए थे | परिवार में उत्पन्न हुए विवाद के कारण मौके पर एक भीतरगत विवाद हुआ और गोलिया चलने लगी |

भाखराराम के बेटे प्रवीण ( 35 ) ने आवेश में आकर अपने पास मौजूद रिवॉल्वर से भीखाराम की पीठ पर तीन गोलियां चला दीं | हमला कुछ सेकंड में ही हुआ और भीखाराम ने दम तोड़ दिया |

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के कब्जे से गोचर का अतिक्रमण हटा दिया | सोमवार को नायब तहसीलदार अमीन खान के नेतृत्व में एक टीम को भेजकर भाखराराम के अवैध तरीके से गोचर की जमीन पर अतिक्रमण के मामले की जांच कराई गई | टीम ने जमीन की पैमाईश करके गोचर की दो हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया |

पूरी घटना

Sanchore में आपसी विवाद के चलते चलाई गई गोलिया , 1 बुजुर्ग की मौत , 1 शख्स घायल

Sanchore : जालोर जिले के सांचौर में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग रिश्तेदार को गोलियों से मार डाला | इस घटना में आरोपी प्रवीण ने वारदात को अंजाम दिया | जब वहां करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे | इतनी संख्या में लोगो की उपस्थिति के बाद भी आरोपी ने  भीखाराम ( 60 ) के पीठ में तीन गोलियां चलाई | जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई | इस घटना में एक और व्यक्ति को गोली लगी है , जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है…… ContinueReading ……

 

 


Read Also – Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का लिया जायजा

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का लिया जायजा , CM ने पीड़ितों से भी की मुलाकात

Sanchore : बिपरजॉय तूफान के बाद , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार ( 20 Jun )  को चौहटन से सांचौर यात्रा की | जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया | उसके बाद , डाक बंगले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत , राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की | इस मुलाकात में गहलोत ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके नुकसान का जायजा लिया ……Continue Reading…..

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in

Sanchore.co.in

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *