Sanchore ( सांचौर ) – महेश नवमी के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा

Sanchore :  महेश नवमी के अवसर पर , समाज भवन न्याति नोहरा में भजन संध्या का आयोजन किया गया | उसके बाद माहेश्वरी समाज ने सोमवार को भगवान महेश की शोभायात्रा का आयोजन किया , जिसमें गाजे-बाजे के साथ महेश नवमी को मनाया गया |

Sanchore ( सांचौर ) : महेश नवमी के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा , शोभायात्रा सुबह न्याति नोहरा स्थित समाज भवन से शुरू हुई

माहेश्वरी समाज के सदस्यों ने इस अवसर पर अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए | शोभायात्रा सुबह न्याति नोहरा स्थित समाज भवन से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों ( जैसे कि विवेकानंद सर्कल, चौधरी धर्मशाला , बिश्नोई धर्मशाला , तलेसरा हॉस्पिटल ) के माध्यम से गुजरते हुए फिर न्याति नोहरा में विसर्जन के लिए पहुंची |

शोभायात्रा के दौरान , रास्ते में अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया | माहेश्वरी समाज भवन से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई | शोभायात्रा के माध्यम से , माहेश्वरी समाज के सदस्य भगवान महेश और महादेव के जयकार बोलते हुए धार्मिक वातावरण को स्थापित कर रहे थे | शोभायात्रा में भगवान महेश की झांकी के रथ को युवाओं ने उत्साह से खींचते हुए , समाज के युवाओं ने रास्ते पर नाचते हुए जोशपूर्वक प्रदर्शन किया |

शोभायात्रा के बाद , समाज भवन न्याति नोहरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए | इनमें खेल प्रतियोगिताएं , मेहंदी प्रतियोगिता , क्रिकेट खेलने का आयोजन और समाज के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया | इस अवसर पर जगदीश शारदा , सुरेश माहेश्वरी , दिलीप राठी , रमेश माहेश्वरी , लूणाराम , जीतू , राजू , और बहुत से समाज के सदस्य मौजूद रहे |

 

Read Also – Sanchore news ( सांचौर न्यूज़ ) : 12th आर्ट्स में मेनका का मेरिट में स्थान , RAS बनने का है सपना

Sanchore news ( सांचौर न्यूज़ ) : 12th आर्ट्स में मेनका का मेरिट में स्थान , RAS बनने का है सपना 
अध्यापको ने मेनका का साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया

गुरुवार को घोषित 12 वीं बोर्ड परीक्षा में मेनका ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं , इससे उन्होंने अपने माता-पिता , शिक्षकों और विद्यालय का नाम उजागर किया है | इसके साथ ही , उन्होंने अपने सपनों को भी नई ऊंचाई प्राप्त की है | उनके गुरुजन ने उनके घर आकर साफा पहना कर , माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया है | मेनका ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है ……Continue Reading…..

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in
Sanchore.co.in

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *