Sanchore : राजस्व कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार , 7 सूत्रीय मांगो के साथ सौपा ज्ञापन

Sanchore : क्षेत्र में राजस्व कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार , साथ ही यह कहा कि सरकार ने अगर मांगो को पूरा नहीं किया तो शिविरों का बहिस्कार करेंगे | शुक्रवार को शहर के एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारी प्रदेश स्तरीय आह्वान पर थे, जिससे SDM और तहसील में काम बंद रहा था |

Sanchore : राजस्व कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार , 7 सूत्रीय मांगो के साथ सौपा ज्ञापन

शुक्रवार को शहर के एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारी प्रदेश स्तरीय आह्वान पर थे, जिससे SDM और तहसील में काम बंद रहा था | इस समय राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारी 7 सूत्रीय मांगों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा हैं |उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को सीएमआर में राजस्व सेवा परिषद और सरकार के बीच एक समझौता हुआ था , जो अभी तक लागू नहीं हुआ है जिसको लगभग 2 साल होने को आये है |

सरकार व राजस्व सेवा परिषद के बीच हुए समझौते के अनुसार , नायब तहसीलदार के पद की शत प्रतिशत पदोन्नति की घोषणा की गई | इसके अलावा , तहसीलदार सेवा के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा और बाकी 50 प्रतिशत पदों को आरटीएस के माध्यम से तहसीलदार पद पर संस्थागत किया जाएगा | यह मांगें राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन में सम्मिलित है |

 

Read Also –   Sanchore : अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार , पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों से 116 ग्राम स्मैक और 19 ग्राम एमडी बरामद किए

 Sanchore : अवैध मादक पदार्थो के 2 को किया गिरफ्तार , पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों से 116 ग्राम स्मैक और 19 ग्राम एमडी बरामद किए 
आरोपी से पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फ़रोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है

Sanchore पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर दो अलग-अलग जगहों से 116 ग्राम स्मैक और 19 ग्राम एमडी बरामद किए | इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है | Sanchore थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि सांचौर पुलिस ने डांगरा के पास सुनील कुमार पुत्र भिंया राम पूनिया निवासी सुथारों की ढाणी को अरणाय के पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया | अब आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में पूछताछ की जा रही है …..Continue Reading 

 

ये रहे मौके पर मौजूद –

मांगीलाल ( जिला संघ अध्यक्ष ) ने बताया है कि सरकार ने हमारी मांगों को अभी तक लागू नहीं किया है | अगर जल्द लागू नहीं होता है तो 24 अप्रैल से शुरू होने वाले शिविरों का बहिष्कार किया जाएगा | इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा , सोनाराम विश्नोई ( कानूनों संघ जिला महामंत्री ) , बाबूलाल सारण , गुमानसिंह , उपशाखा अध्यक्ष कमलेश , पटवारी मूलसिंह , अशोक खींचड़ , नरपत कुमार , पूराराम , मूर्ति विश्नोई , समेता विश्नोई और भगवती विश्नोई जैसे अन्य लोग भी मौजूद रहे हैं |

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *