Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : रणोदर से मेलावास तक सड़क निर्माण कार्य वापस शुरू

Sanchore News : सांचौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रणोदर से मेलावास गांव तक बनी सड़क की घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत की गई थी | उसके बाद PWD अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश देकर वापस सड़क निर्माण करने को कहा | इसके बाद ठेकेदार ने नेशनल हाइवे 68 पर स्थित रणोदर से मेलावास तक सड़क का निर्माण कार्य वापस शुरू किया है |

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : रणोदर से मेलावास तक सड़क निर्माण कार्य वापस शुरू , CM से घटिया सडक निर्माण की की थी शिकायत

राकेश कुमार ( ग्रामीण ) ने बताया कि CM के दौरे के दौरान शिकायत से अवगत करवाया था कि रणोदर गांव से मेलावास तक छः महीने पहले सड़क का निर्माण कार्य हुआ था , लेकिन सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है | जिससे वाहनों के साथ यात्रियों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है |

शिकायत में बताया गया कि इस सड़क के साथ दो अन्य सड़कों के घटिया निर्माण के बारे में शिकायत संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवा रखी है , लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है | इसके बाद CMO से मिली फटकार के बाद PWD विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश देकर सड़क का निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाया हैं |

दो और सडको में घटिया सामग्री का उपयोग , अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

ग्रामीणों ने बताया कि NH-68 से गिरधरधोरा यूसीआरवी योजना के तहत एक 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी थी , इस सड़क का कार्य जुलाई 2021 में शुरू हुआ था और मार्च 2020 से जनवरी 2021 तक पूरा हो गया था , लेकिन कई जगहों पर डामर की जगह पर कंकड़-पत्थर ही दिख रहे हैं | यहां तक कि यात्रियों के लिए पैदल चलना भी काफी कठिन हो गया है |

दूसरी सड़क जो रामद्वारा से पादरडी के माध्यम से रणोदर गांव तक जाती है , जिसको एक साल तक खोदकर छोड़ दिया गया था | अब उस सड़क पर डामरीकरण कार्य चल रहा है , लेकिन कार्य में घटिया गुणवत्ता दिख रही है | इसके बाद ही सड़क टूटने लगी है | अब ग्रामीणों की यह मांग है कि इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ काम किया जाये |

 

Read Also – Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : डूंगरी गांव का पेयजल समाधान , बोरवेल का काम शुरू

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : डूंगरी गांव का पेयजल समाधान , बोरवेल का काम हुआ शुरू

सांचौर के डूंगरी गांव में लंबे समय से पेयजल की समस्या थी | यहां तक कि पहले पानी की आपूर्ति केआर बंधाकुआ स्थित बूस्टर के द्वारा होती थी , लेकिन कुएं सूख जाने के कारण पिछले दस सालों से लोगों को महंगे दामों में पानी के टैंकर लाने पड़ रहे थे | इस संकट के बीच , परेशान ग्रामीणों ने राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई से पेयजल समस्या का समाधान मांगा | उनकी मांग पर मंत्री बिश्नोई ने विधायक कोष से चार लाख रुपए की सहायता से डूंगरी से मात्र चार किलोमीटर दूर खांभराई फांटे के पास नर्मदा नहर की पनोरिया वितरिका के किनारे पर एक बोरवेल खुदवाई ……Continue Reading…..

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in
Sanchore.co.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *