अवैध हथियार युक्त युवक को किया गिरफ्तार , बाड़मेर

अवैध हथियार युक्त युवक को किया गिरफ्तार , बाड़मेर की ग्रामीण थाना पुलिस ने की कार्यवाही युवक के पास से अवैध पिस्टल सहित दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए

बाड़मेर जिले की ग्रामीण थाना पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को दबोचा | जिसके पास से एक अवैध पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए | पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर अवैध हथियार सम्बंधित खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है |

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सुचना मिली कि न्यू कवास बाड़मेर मगरा में एक युवक को अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जिसकी वजह से पुरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है जिसके बाद हेड कांस्टेबल बाबूलाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पंहुचा | जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन वह सफल नहीं हो पाया पुलिस ने उसे घेरा और फिर दबोच लिया | पकड़ने के बाद युवक से पूछताछ की गयी जिस पर उसने अपना नाम बताया ताजाराम पुत्र सोनाराम निवासी कपुरडी हाल न्यू कवास बाड़मेर मगरा | युवक की तलाशी ली गयी तो वह अवैध हथियार युक्त पाया गया | पुलिस को एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ साथ ही लोड किये हुए दो जिन्दा कारतूस वाली मैगजीन बरामद हुई |

थानाधिकारी परबतसिंह के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट ( आयुध अधिनियम या शस्त्र अधिनियम 1959 (Arms Act, 1959 भारतीय संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है, जिसे अवैध हथियारों और गोला बारूद से होने वाली हिंसा को रोकने के लिए बनाया गया था ) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | गिरफ्तारी के बाद से आरोपी से अवैध हथियार खरीद-फरोख्त सम्बंधित पूछताछ भी की जा रही है | गौरवमय बात है कि बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव के निर्देश में जिला पुलिस अवैध हथियार के खिलाफ लम्बे समय से कार्यवाही कर रही है | पिछले साल ( 2022 में ) काफी संख्या में अवैध हथियार जब्त किये गये थे |

 

यह भी पढ़े – बाड़मेर जिले में जसोल पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर गयी बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाडी से 10 अवैध शराब के कार्टून जब्त किये | लेकिन आरोपी गाडी छोड़ कर वहा से फरार होने में कामयाब हो गया | फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाश रही है | पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम ( राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950 में इस तरह के अवैध मदिरा परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु भयोपरोधी निवारक (Deterrent) प्रावधान है, तथा इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को हतोत्साहित करना है जो मदिरा के अवैध व्यवसाय में लिप्त है ) के तहत मामला दर्ज किया ….

Sanchore News : सांचौर समाचार | जालोर | राजस्थान | देश-विदेशअन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

Spread the love

2 thoughts on “अवैध हथियार युक्त युवक को किया गिरफ्तार , बाड़मेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *