नाकाबंदी तोड़ने के बाद गाडी को छोड़ भागा आरोपी : बाड़मेर

नाकाबंदी तोड़ने के बाद बोलेरो गाडी को छोड़ भागा आरोपी , पुलिस ने गाडी से 10 अवैध शराब के कार्टून जब्त किये जसोल पुलिस ( बाड़मेर )

बाड़मेर जिले में जसोल पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर गयी बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाडी से 10 अवैध शराब के कार्टून जब्त किये | लेकिन आरोपी गाडी छोड़ कर वहा से फरार होने में कामयाब हो गया | फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाश रही है | पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम ( राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950 में इस तरह के अवैध मदिरा परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु भयोपरोधी निवारक (Deterrent) प्रावधान है, तथा इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को हतोत्साहित करना है जो मदिरा के अवैध व्यवसाय में लिप्त है ) के तहत मामला दर्ज किया गया |

पुलिस के अनुसार मुखबिर से यह सुचना मिली थी कि मनणावास सर्किल पर एक बोलेरो गाडी अवैध शराब से भरी हुई आ रही है | जिसके बाद पुलिस ने गाडी को रोकने का इशारा किया लेकिन नाकाबंदी को तोड़ गाडी आगे निकल गयी | जिसके बाद भागे आरोपी के पीछे पुलिस ने करीब 1 km तक गाडी का पीछा किया लेकिन आरोपी ने झाड़ियो में गाड़ी को रोका और वहा से बालोतरा की तरफ फरार हो गया | पुलिस ने आरोपी का पीछा करते हुए बलदेव नगर , और बालोतरा के अन्य कस्बे में तलाश की लेकिन आरोपी फरार होंने में सफल रहा | लेकिन पुलिस द्वारा जब गाडी की तलाशी ली गयी तो सीटो के नीचे से करीब 10 कार्टून अवैध शराब के जब्त हुए | जिसके बाद गाडी को भी जब्त किया गया | आरोपी की पहचान धाधुपुरा निवासी स्वरुप पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई |

जसोल थानाधिकारी डिंपल कँवर के अनुसार आरोपी स्वरुप के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है | आरोपी की तलाश जारी है | साथ ही बिना नम्बर प्लेट की गाडी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है उसका भी पता लगाया जा रहा है |

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें    

 

Spread the love

2 thoughts on “नाकाबंदी तोड़ने के बाद गाडी को छोड़ भागा आरोपी : बाड़मेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *