जोधपुर में भीषण सडक हादसा , बस और ट्रक आमने सामने भिड़ी

जोधपुर में भीषण सडक हादसा बस और ट्रक आमने सामने भिड़ी , 5 की मौत 24 घायल

जोधपुर में भीषण सडक हादसा हुआ जिसमे बस और ट्रक आमने-सामने भीड़ गयी हादसे में 5 लोगो की मौत हो गयी | जिसमे तीन लोगो की मौके पर , एक की अस्पताल ले जाते समय और एक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी | इस हादसे में कुल 24 लोग घायल हुए | जिसमे 6 की हालत काफी गंभीर |

यह सड़क हादसा इतना भयानक था की बस के केबिन में जो लोग बैठे थे वो उस में ही फंस गये | हादसे के बाद घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया | यह घटना दोपहर साढ़े तीन बजे मथानिया इलाके में हुई |

खबर के अनुसार यात्रियों से भरी निजी बस जो जोधपुर से चांडी की ओर जा रही थी इसी राह में मथानिया के पास सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक की बस से आमने-सामने भिडंत हो गयी | हादसे के बाद माहौल पूरा खौफनाक हो गया लोगो की चीखे निकलने लगी , पास से गुजर रहे लोगो ने वाहनों को वहा रोका और यात्रियों को बाहर निकाला | पुलिस द्वारा बताया गया की ट्रक Wrong Side से आ रहा था जिसने बस को टक्कर मार दी |

हादसे के बाद घायलों को बाहर निकाला गया

हादसे के बाद कई घायल लोगो को बाहर निकाला गया और वे सड़क किनारे मदद के लिए कई देर तक वह बैठे रहे | लेकिन राहगीरों ने पिकअप की मदद से घायलों को अस्पताल पहुचाया | जानकारी के अनुसार यह सामने आया है की बस 45 सीटर थी लेकिन उसमे इससे भी ज्यादा सवारी सवार थी मतलब बस ओवरलोड थी | हादसे की सुचना मिलते ही कलेक्टर हिमाशु गुप्ता और पूर्व पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन घटनास्थल पर पहुचे |

घटना कैसे हुई 

यह घटना मथानिया थाना क्षेत्र में घटित हुई | मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि ट्रक रोन्ग साइड से आ रहा था जिससे वह बस से जाके टकराया | बताया गया की हादसे के बाद लोग बस में फंसे थे जिन्हें बाहर निकाला गया | हादसा इतना भीषण था की बस का और ट्रक का अगला हिस्सा एक दुसरे में फंस गया जिसे क्रेन की मदद से अलग किया गया | वही जोधपुर अस्पताल में घायलों के साथ आये लोगो ने बताया की हादसा काफी भयानक था हादसे के बाद बस में आग भी लग गयी जिसे समय रहते स्थानीय लोगो ने बुझाया और बड़ा हादसा होने से रह गया |

हादसे में घायल 

बस में काफी सवारी थे बस 45 सीटर थी लेकिन उससे भी ज्यादा लोग उसमे सवार थे | जिसमे से कुल 24 घायल हुए | हादसे में नरपत सिंह ( 75 ) , भंवर लाल ( 24 ) , तन सिंह ( 30 ) और सुरेश की मौत हो गयी | जिसमे से तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक ने अस्पताल ले जाते समय और एक ने इलाज़ के दौरान दम तौड़ दिया | इनके आलावा भूराराम ( 18 ) , वीरेंद्र सियाग ( 25 ) , बाबुराम ( 55 ) , सवाई सिंह ( 32 ) , रघुवीर सिंह ( 10 ) , राधा ( 25 ) , नरपत ( 26 ) , तान सिंह , हीराराम ( 20 ) , अचलाराम ( 32 ) , निवास खान ( 28 ) , झुमरलाल ( 60 ) भंवरी देवी ( 50 ) , कमला ( 55 ) , जसाराम ( 32 ) , उम्मेद सिंह ( 42 ) , सूरज कँवर ( 40 ) , नेनू ( 4 ) , कंचन कंवर ( 45 ) , प्रियंका ( 25 ) , जसकी ( 22 ) , जोगाराम ( 65 ) , सुनीता ( 40 ) सहित कुल 24 घायल हुए |

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घायलों से मिलने आये 

घायलों से मिलने अस्पताल पहुचे सीएम गहलोत

घटना की जानकारी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री आशिक गहलोत अस्पताल पहुचे | एअरपोर्ट आने के बाद वे सीधा मथुरादास माथुर अस्पताल पहुचे | जहा घायलों का इलाज़ चल रहा है | गहलोत ने घायलों के परिजनों से मुलाकात की | सीएम ने बताया की घायलों की स्थिति ठीक है लेकिन तीन की हालत काफी नाजुक है |

इसके आलावा सीएम ने कहा कि हॉस्पिटल में जो इलाज़ किया गया उससे लोग काफी संतुष्ट है | बताया गया की घायलों को लाते ही उनका CT स्कैन और X-ray किया गया | सीएम ने कहा की घायलों को 1 लाख का मुआवजा दिया जायेगा जिसके साथ ही यह भी कोशिश रहेगी की इनको चिरंजीवी और सीएम रिलीफ फण्ड से भी 2 लाख की आर्थिक सहायता मिले |

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *