पुलिस थाना परिसर में हुई चोरी : बरामद वाहनों के टायर ले गये चोर

पुलिस थाना परिसर में जब्त वाहन के टायर खोलकर ले गये चोर साथ ही अन्य वस्तुओ को भी किया चोरी

सांचौर क्षेत्र में पुलिस थाना परिसर में से जब्त किये हुए वाहनों के टायर समेत अन्य सामग्री को चुरा ले गये बदमाश चोर | इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है | इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ लेकिन इसके बारे में किसी को कोई खबर ही नहीं पड़ी | इस बार चोरी के बारे में तब पता चला जब एक व्यक्ति अपनी गाडी छुडवाने के लिए आया | पीड़ित जब थाने में अपनी गाडी को छुडवाने आया तो उसने देखा की गाडी के टायर और उसके अन्दर का म्यूजिक सिस्टम गायब है | इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस बारे में सुचना दी जिससे थाने में पुलिस वाले भी अचंभित हो गये | सुचना मिलने के बाद जब जब्त किये गये वाहनों को एक-एक करके देखा गया तो पता चला की करीब 7 से 8 गाडियों में टायर नहीं थे गायब मिले |

जिसके बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू की गयी | जिसमे अगली बार जब्त गाडियों के पास किसी वाहन में पुलिसकर्मी को बिठाया गया जिसके पश्चात जब आरोपी वहा चोरी करने आये तो पुलिस के जवान ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े भाग निकले | जिसके बाद वहा के CCTV कैमेरो की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया |

चोरी के बारे में कैसे पता चला 

पीड़ित मांगीलाल के द्वारा बताया गया की उसकी गाडी को कुछ दिन पहले कागजो के अभाव में जब्त किया गया था | जिसे छुडवाने के लिए आया तो देखा की गाडी के चारो टायर नहीं थे | साथ ही साथ गाडी में लगा म्यूजिक सिस्टम भी गायब था | जिसकी सुचना थानाधिकारी को दी गयी | जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्यवाही के तौर पर एक बाल अपचारी सहित 4 को गिरफ्तार किया गया |

वाहन थाने से दूर थे

सांचौर  थाना प्रभारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया की जब्त किये हुए वाहन जो थाने से करीब 300 मीटर की दुरी पर दीवार के पास खड़े किये गये थे | इस जगह पर ख़ास किसी का आना जाना नहीं था मतलब की सुनसान जगह थी | जिसके चलते बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और किसी को खबर तक नहीं लगी | चोरी के सामान में वाहन के टायर और साथ में म्यूजिक सिस्टम भी थे | पुलिस द्वारा घटना की पड़ताल करने के लिए वहा सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी को तैनात किया | जिसके बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को , जिसमे एक बाल अपचारी भी शामिल है , को गिरफ्तार किया | बताया गया की मामले में प्रवीण पुत्र श्रवण गवारिया निवासी इंद्रा कॉलोनी सांचौर , जगदीश मेघवाल पुत्र थाना मेघवाल, दिनेश पुत्र जालाराम भील के साथ एक बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया गया आरोपियों द्वारा 23 टायर और एक म्यूजिक सिस्टम चुराना कबूल किया गया |

सांचौर से जुडी और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें  

 

Spread the love

One thought on “पुलिस थाना परिसर में हुई चोरी : बरामद वाहनों के टायर ले गये चोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *