अवैध पिस्टल के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार – सांचौर समाचार

अवैध पिस्टल के साथ सांचौर में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया , रौब ज़माने लिए लेके घूम रहा था

जालोर जिले में  सांचौर  क्षेत्र के डूंगरी गाँव का रहने वाला एक युवक जिसे सरवाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया | जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिले में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के दौरान डीएसटी टीम और सरवाना पुलिस ने एक साथ कार्यवाही करते हुए डूंगरी निवासी नारायणलाल ( उम्र 25 ) पुत्र किशनलाल को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली | तलाशी लेने पर युवक के पास से अवैध देसी कट्टा और 7.65 mm के दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए | जिसके बाद बोलेरो डीआई गाडी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया |

बताया गया की आरोपी को लेकर मुखबिर से जानकारी मिली थी कि युवक के पास अवैध हथियार है और वह हथियार के सहारे लोगो पर अपना रुतबा ज़माने की कोशिश कर रहा है | जिसके बाद डीएसटी टीम और सरवाना पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्यवाही की और अवैध पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार | कार्यवाही में पूनमाराम , सुरेश कुमार , ओमप्रकाश , केलम , वागाराम , गोविन्दराम , और किशनलाल सम्मिलित थे |

यह भी पढ़े – जालोर जिले में चितलवाना पुलिस ने चितलवाना में अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जो तस्कर है | पुलिस द्वारा मौके से 8 ग्राम एमडी ड्रग और 3 ग्राम स्मैक बरामद की | जिसके साथ ही तस्करी में उपयोग में ली जा रही गाडी को भी जब्त कर लिया गया |
चितलवाना थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान हालिवाव बॉर्डर पर पुलिस को एक गाडी पर शक हुआ जिसके चलते पुलिस ने स्विफ्ट गाडी को रुकवाया और तलाशी ली | तलाशी लेने पर पुलिस को मौके पर 8 ग्राम एमडी ड्रग और 3 ग्राम स्मैक मिली | अवैध मादक पदाथो के मिलने के बाद पुलिस ने हालिवाव निवासी रमेश कुमार पुत्र भाखराराम और

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें    

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *