Sanchore : 14 अप्रैल रात को एक इनोवा ने बुजुर्ग को मारी टक्कर , बुजुर्ग की मौत

Sanchore : सांचौर क्षेत्र की घटना जहा सेसावा गाँव के पास इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर 14 अप्रैल रात को एक सफ़ेद कलर की गाडी ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी | बुजुर्ग के गंभीर घायल होने के बाद सांचौर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया | जिसके बाद बुजुर्ग की 4 दिनों बाद इलाज़ के दौरान मौत हो गयी | मृतक के परिजनों के अनुसार मामला नामजद है फिर भी पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया |

Sanchore क्षेत्र की घटना जहा सेसावा गाँव के पास इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर 14 अप्रैल रात को एक सफ़ेद कलर की गाडी ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी , 4 दिनों बाद इलाज़ के दौरान मौत

14 अप्रैल की रात को सांचौर क्षेत्र के सेसावा गांव के पास बनी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर एक सड़क हादसे में बुजुर्ग देराज राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे | देराज राम के उपचार के दौरान , मंगलवार को उनकी मौत हो गई | शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन शव को घर ले गये और उनका अंतिम संस्कार किया |

दुर्घटना के बाद , मृतक के भतीज दुर्गाराम पुत्र मोटाराम ने 16 अप्रैल को चितलवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ,

दुर्घटना के बारे में जानकारी के अनुसार , देराज राम और उनके पुत्र अणदा राम जाट 14 अप्रैल की रात को सेसावा बस स्टेशन से अपने घर जा रहे थे | तभी इनोवा गाड़ी के ड्राइवर प्रवीण पुत्र रतना राम बिश्नोई लालासर डावल निवासी थे जिन्होंने लापरवाही से और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सेसावा बस स्टेशन से गांधव की तरफ जा रही एक सफेद कलर की इनोवा गाडी से टक्कर मार दी |

टक्कर के चलते दराज राम की काफी गंभीर रूप से घायल हो गये | जिसके बाद आस-पास खड़े लोगो ने सांचौर के प्राइवेट अस्पताल पहुचाया जहा उन्हें भर्ती करवाया गया | लगातार 4 दिन तक देराज राम का इलाज़ चला जिसके बाद मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी |

 

Read Also – Sanchore में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत , सड़क पर पलट गया ट्रेलर और मिनी ट्रक ड्राइवर की हुई मौत

Sanchore में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत , सड़क पर पलट गया ट्रेलर और मिनी ट्रक ड्राइवर की हुई मौत
ट्रेलर और ट्रक की भिडंत

Sanchore :डेडवा गांव की सरहद में रविवार शाम को एक मिनी ट्रक और ट्रैलर की भिड़ंत हो गयी । टक्कर भयानक होने के कारण ट्रैलर सड़क पर पलट गया । मिनी ट्रक ड्राइवर टक्कर के बाद नीचे गिर गया । और टैलर के नीचे आ जाने से मिनी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी Continue Reading….. 

 

परिजनों का पुलिस पर आरोप

पुलिस थाना चितालवाना

मामले को लेकर परिजनों ने चितलवाना पुलिस पर यह आरोप लगाया कि पुलिस लापरवाही कर रही है , क्योकि नामजद मामला होने के बाद भी पुलिस ने ना तो आरोपी को गिरफ्तार किया और ना ही गाडी को जब्त किया |

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *