सांचौर नगरपालिका में हंगामा – बजट की प्रतिया फाड़ी गयी

सांचौर नगरपालिका में हंगामा : बैठक में भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षदों ने किया धरना , बजट की प्रतिया फाड़ी गयी

सांचौर में नगरपालिका में मंगलवार को बुलाई गयी बैठक में हंगामा हो गया | हंगामे में पार्षदों ने बजट की प्रतिया फाड़ दी और कहा की इसमें शहर के हित के लिए कुछ भी नहीं है | मंगलवार को बैठक पालिकाध्यक्ष नरेश सेठ की अध्यक्षता में हुई | इसके पहले भी नगरपालिका अध्यक्ष नरेश सेठ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी |

मंगलवार को शुरू हुई इस बैठक की शुरुवात में ही कांग्रेस पार्षद बीरबल बिश्नोई ने पिछली बैठक की कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी लेकिन जिसका कोई जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं था | जिसके चलते पार्षद बीरबल बिश्नोई , विक्रम गवारिया , दिलीप राठी , हरीश परमार , श्रवण कुमार सोनी और सुरेश माहेश्वरी बैठक में वेल में ही धरने पर बैठ गये तथा इनके द्वारा पालिका के अधिकारियो और कार्मिको के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी |

इस प्रकार शुरू हुए इस हंगामे को शांत कराते हुए पालिका के इओ श्रवण जाट ने बताया कि पिछली बैठक के दौरान हरिश्चंद गहलोत इओ थे जो अब रिटायर्ड हो गये है और मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है | जिसके जवाब में गुस्साए पार्षदों ने कहा कि बिना किसी तैयारी के आप बैठक में हिस्सा लेने क्यों आये | BJP पार्षद विक्रम गवारिया ने कहा कि नगरपालिका सांचौर में भरपूर भ्रष्टाचार किया जा रहा है , कोई भी काम करवाना हो तो पैसे देने पड़ते है बिना पैसे कोई काम नहीं होता | साथ ही आरटीआई के तहत पार्षदों द्वारा मांगी गयी सुचना तक नहीं दी जा रही है | कहा कि आरटीआई के तहत सुचना देने से कार्मिक इसलिए डर रहे है क्युकी उनके द्वारा किये गये काले कारनामे सामने ना आ जाये | पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप राठी ने कहा कि नगरपालिका सांचौर की बैठक बिना किसी की जानकारी के निरस्त कर दिया और कई अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं की गयी उन्हें टाल दिया गया |

बजट की कॉपिया फाड़ी गयी 

नगरपालिका सांचौर में बजट की प्रतिया फाड़ दी गयी | पिछली बार हुई बैठक की कोई कार्यवाही नहीं मिली जिसके चलते भाजपा पार्षदों ने बजट की प्रतिया फाड़ दी और अध्यक्ष के टेबल पर फेंक दी | बाद में पार्षदों ने यह बताया कि पिछली बैठक जोनल के कार्यो के अनुमोदन को लेकर थी लेकिन उस समय भी हंगामे के कारण अधिकारी बैठक छोडकर बाहर चले गये थे | बाद में नगरपालिका के कार्मिको ने बिना किसी को सूचित किये ही बैठक को निरस्त कर दिया | जिसके चलते इस बार मंगलवार की इस बैठक के शुरुवात में ही हंगामा हो गया |

इस दौरान नगरपालिका के उआध्यक्ष हीराराम देवासी , वोहतारम चौधरी , पवनराज जीनगर , हंजारीराम , श्रवण कुमार सोनी , प्रवीण राणा , मोहन लाल , दिनेश वैष्णव , रमेश बाबर , निर्मला विश्नोई और चंदा देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे |

यह भी पढ़े – गुरूवार रात को NH 365 पर जालोर से सिवाना जा रहे एक युवक की बाइक पुलिए पर स्लिप खा गयी और वह गिर गया | गिरने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसको देख आस-पास के लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया | हॉस्पिटल में डॉक्टर ने युवक को मृत बताया | घटना बाड़मेर के सिवाना काठाडी पुलिए की है | पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौप दिया …..

Sanchore News : सांचौर समाचार | जालोर | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

 

 

Spread the love

One thought on “सांचौर नगरपालिका में हंगामा – बजट की प्रतिया फाड़ी गयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *