Sanchore News : नर्मदा नहर की होगी सफाई , 30 मई को टेंडर खुलेगा

Sanchore News : गुजरात सरकार के द्वारा चलाये जा रहे क्लोजर काल में , नर्मदा नहर के मुख्य कैनाल एवं वितरिकाओं का राजस्थान जल संसाधन विभाग सफाई कार्य का आयोजन करेगा | यह कार्य नर्मदा नहर के खंड-द्वितीय सांचौर नर्मदा कैनाल और वितरिकाओं की स्वच्छता और नहर में जमी गाद एवं सिल्ट को हटाने के लिए होगा |

Sanchore News : नर्मदा नहर की होगी सफाई , 30 मई को टेंडर खुलेगा जल संसाधन विभाग करवाएगा नहर की सफाई

दिनांक 30 मई को नर्मदा नहर की सफाई कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे | जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अमर सिंह ने बताया कि नर्मदा नहर की कैनाल की सफाई के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है | 1 जून से आगामी एक्शन प्लान के अनुसार , नर्मदा के मुख्य कैनाल और वितरिकाओं की सफाई कार्यों को आरंभ किया जाएगा |

इसके लिए , विभाग 30 मई को निविदाओं की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निविदाएं खोलेगा और संबंधित फर्म को वर्क ऑर्डर जारी करेगा | इसके बाद , गुजरात सरकार द्वारा निर्धारित क्लोजर के दौरान , फर्म द्वारा नहर की सफाई की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा | विभाग द्वारा इसका मॉनिटरिंग भी किया जाएगा |

राजस्थान में सफाई का काम अब शुरू होगा , गुजरात में आधा काम हो चुका

गुजरात सरकार ने नर्मदा नहर की सफाई को लेकर पहले ही तैयारी की थी | उनकी रचनानिकारकों के अनुसार , एक महीने के भीतर पूरी नहर की सफाई होनी थी , लेकिन राजस्थान के पेयजल प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए , दो चरणों में क्लोजर की स्थिति स्वीकार की गई | इस प्रकार , 1 से 15 मई तक , गुजरात में नर्मदा नहर की आधी से अधिक सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है | वहीं , राजस्थान में अगले क्लोजर के दौरान , 1 जून से 15 जून तक , सफाई का काम आयोजित किया जाएगा | इसके परिणामस्वरूप , जब राजस्थान में नहरों की आधी सफाई हो जाएगी , तब तक गुजरात सरकार द्वारा पानी का आपूर्ति आरंभ की जाएगी |

नर्मदा नहर की सफाई आवश्यक

  • नर्मदा नहर की सफाई एक महत्वपूर्ण कार्य है | नीचे दिए गए कुछ कारण बताए गए हैं जो नर्मदा नहर की सफाई को आवश्यक बनाते हैं :
  1. पानी की गुणवत्ता : नहर की सफाई उच्च गुणवत्ता वाले पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करती है | नहर को साफ करने से निकासी जमी गाद , सिल्ट , और विभिन्न तत्वों की अवशिष्ट सामग्री हटा दी जाती है , जिससे पानी की गुणवत्ता बढ़ती है | इससे पेयजल संसाधनों को एक सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद पानी की आपूर्ति मिलती है |
  2. सिल्ट और गाद की नदी में जमावट कम करना : नहर की सफाई से सिल्ट और गाद जैसी अवशिष्ट सामग्री को हटा दिया जाता है , जो नदी में जमावट का कारण बनती हैं | इससे नदी के जलप्रवाह में सुधार होता है और जल अवकाश बढ़ता है , जो प्राकृतिक पर्यावरण और जल संसाधनों के लिए लाभकारी होता है |
  3. सूखे का नियंत्रण : नहर की सफाई करने से सूखे के समय नदी में जल की आपूर्ति को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकता है | नहर की सफाई से जल संग्रहण क्षेत्र में ब्लॉकेज को दूर किया जा सकता है और सूखे के समय पानी की उपलब्धता में सुधार हो सकता है |
  1. खेती और पेयजल की आपूर्ति : नर्मदा नहर के माध्यम से कृषि और पेयजल की आपूर्ति होती है | सफाई के द्वारा नहर की प्रदूषण को कम किया जाता है और खेती के लिए प्रयोग होने वाले पानी की गुणवत्ता बढ़ाई जाती है | इससे किसानों को स्वस्थ और उत्पादक मात्रा में पानी मिलता है और कृषि उत्पादकता में सुधार होता है |

इन सभी कारणों से नर्मदा नहर की सफाई महत्वपूर्ण है और इसका नियमित आयोजन नदी के प्रबंधन और जल संसाधनों के लिए अत्यंत आवश्यक है |

 

Read Also : Sanchore News : 2 ट्रेलर की आपस मे भिड़ंत , घटना में 1 की मौत 2 गंभीर घायल , मौके पर पहुची सांचौर पुलिस

Sanchore News Today : 2 ट्रेलर की आपस मे भिड़ंत , घटना में 1 की मौत 2 गंभीर घायल , मौके पर पहुची सांचौर पुलिस
2 ट्रेलर आपस में भिड़े जिसके बाद आसपास से जमा हुए ग्रामीण

खबर के अनुसार 2 ट्रेलर आमने सामने थे | एक ट्रेलर बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रहा था वही दूसरा ट्रेलर गुजरात से गांधव की ओर जा रहा था इन दोनों के बीच टक्कर से 1 की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो गंभीर घायल हो गए | घटना धमाणा गांव की सरहद में हुई जहा एक ट्रेलर सड़क पर चल रहा था जो कि अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया |

घटना में 1 युवक कई मौत हो गयी | जानकारी के अनुसार युवक बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के बोना गांव का निवासी था | काना राम ( उम्र 24 ) पुत्र चतराराम जाट जिसकी घटना में मौत हो गयी | ओर अन्य 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है……Continue Reading….. 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

Sanchore.co.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *