Sanchore : NH 68 पर सांचौर में 2 ट्रेलरों की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गयी | जिसमे एक कि मौत हुई और 2 लोग गंभीर घायल हो गए | घटना सोमवार शाम की है |
हादसे के बाद आसपास से जमा हुए ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचित किया और 2 गंभीर घायलों को अस्पताल पहुचाया | घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सांचौर पुलिस भी मौके पर पहुची |
Sanchore News : 2 ट्रेलर की आपस मे भिड़ंत , घटना में 1 की मौत 2 गंभीर घायल , मौके पर पहुची सांचौर पुलिस
खबर के अनुसार 2 ट्रेलर आमने सामने थे | एक ट्रेलर बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रहा था वही दूसरा ट्रेलर गुजरात से गांधव की ओर जा रहा था इन दोनों के बीच टक्कर से 1 की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो गंभीर घायल हो गए |
घटना धमाणा गांव की सरहद में हुई जहा एक ट्रेलर सड़क पर चल रहा था जो कि अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया |
घटना में 1 युवक कई मौत हो गयी | जानकारी के अनुसार युवक बाड़मेर ग्रामीण थाना क्षेत्र के बोना गांव का निवासी था | काना राम ( उम्र 24 ) पुत्र चतराराम जाट जिसकी घटना में मौत हो गयी | ओर अन्य 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |
जानकारी के मुताबिक , इसाराम पुत्र तगाराम भील निवासी सुरावा जो कि अचलपुर में रहकर खेती का काम करते है | दिनांक 10 मई को वे अपनी पत्नी के साथ गुजरात में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से निकले। 11 मई को इसाराम ने अपनी पत्नी को गाड़ी में बिठाकर घर की ओर रवाना कर दिया लेकिन वह खुद सांचौर रुक गए |
For More Updates Click Here – sanchorenews.in