SBI Bank से निकलते समय वृद्ध महिला के थैले से 30 हज़ार पार , बूढी महिला ने रोजगार हेतु ठेला लगाने के लिए NGO से लिया था 30 हजार रूपए का लोन
सांचौर में एक वृद्ध महिला से दिन-दहाड़े बैग से 30 हजार रूपए पार कर लिए गये | बैग को चीरा लगाकर उसमे से पैसे निकाले गये | महिला का कहना है की SBI Bank से पैसे लेकर निकलते वक्त कुछ युवतियों ने बैग को चीरा लगाकर पैसे निकाल लिए | हालाँकि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहा पहुची और महिला का बयान दर्ज किया गया | अभी तक पैसे पार करने वाली महिलाओ का पता नहीं चला |
खबर के अनुसार वृद्ध महिला जिससे लूट की वारदात हुई उसका नाम ढेली देवी धर्मपत्नी देवाराम निवासी सिटी सेंटर के पीछे भाटो का वास सांचौर है | ढेली देवी ने रिपोर्ट में बताया कि रोजगार के लिए नया ठेला लगाना था जिसके लिए मदद के रूप में स्वयं सहायता समूह से लोन लिया और जिसके पैसे बैंक खाते से निकालने के लिए आई थी | पैसे लेकर वापस जा रही थी तभी कुछ अनजान युवतियों ने बैग को चीर के उसमे से 30 हजार रूपए पार कर लिए | ढेली देवी ने बताया की उसे वारदात के 5 मिनट बाद पता चल गया था लेकिन इतने में देर हो गयी थी वे युवतिया वहा से फरार हो गयी थी | उसके बाद वृद्ध महिला ने और वहा उपस्थित अन्य ग्राहकों ने पुलिस को जानकारी दी | पुलिस घटनास्थल पर पहुची और वहा लगे cctv कैमेरो की सहायता से लूट करने वाली उन युवतियों की तलाश कर रही है |
नए रोजगार के लिए लिया था लोन
वृद्ध महिला ढेली देवी ने बताया की नए रोजगार के लिए ठेला लगाना चाहती थी और जिसके लिए स्वयं सहायता समूह के द्वारा 30 हजार का लोन लिया था | इन 30 हजार से नया ठेला लगा कर रोजगार प्राप्त करना चाहती थी | इसलिए में बैंक से पैसे लेने के लिए गयी थी लेकिन SBI Bank से निकलते समय कुछ अनजान औरतो ने मेरे बैग को चीरा लगा कर उसमे से पैसे निकाल लिए | पुलिस द्वारा अज्ञात महिलाओ की तलाश जारी है |
और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें