चौदह महीनो से फरार एमडी ड्रग्स के मामले का आरोपी गिरफ्तार

चौदह महीनो से फरार 25 ग्राम एमडी ड्रग्स के मामले का आरोपी गिरफ्तार आरोपी पर 2 हज़ार रूपए का इनाम घोषित था

जालोर जिले की बागरा पुलिस के द्वारा NDPS एक्ट ( The Narcotic Drugs And Psychotropic Substances Act,1985 ) के तहत 14 महीनो से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया | आरोपी पर पहले से पुलिस द्वारा दो हज़ार रूपए का इनाम घोषित था | पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को 25 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था , जिन्हें जेल भेज दिया गया |

थानाधिकारी भगाराम ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सुचना मिली थी कि शैतान कुमार पुत्र लाखाराम विश्नोई निवासी परावा ( चितलवाना ) जो रामसीन बस स्टैंड पर है , जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर वहा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया , आरोपी से पूछताछ जारी है |

खबर के अनुसार 31 अक्टूबर 2021 को बागरा पुलिस ने डुडसी गाँव की सरहद पर नाकाबंदी कर रखी थी , जहाँ पुलिस ने एक आई-10 गाडी को आते देखा | जिस पर पुलिस ने गाडी को रुकवाया और ड्राईवर से जब पूछताछ की गयी तो ड्राईवर डर गया | कार में ड्राईवर समेत 4 लोग थे | पुलिस ने जब गाडी की तलाशी ली तो उन्हें गाडी मे से 25 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली | जिसके बाद पुलिस ने वही उन 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर एमडी ड्रग को बरामद किया | आरोपियों में – मुकेश कुमार निवासी मानपुरा कॉलोनी जालोर , भावेशकुमार निवासी राजेंद्रनगर जालोर , विक्रम सुथार निवासी भीनमाल और सुनील कुमार | आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की तो उसमे शैतान सिंह निवासी परावा ( चितलवाना ) का नाम भी सामने आया | जिसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी | और पुलिस ने चौदह महीनो से फरार आरोपी को रामसीन से गिरफ्तार किया |

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

2 thoughts on “चौदह महीनो से फरार एमडी ड्रग्स के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *