अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार की मौत : बागोडा ( जालोर )
जालोर जिले के बागोडा में एक अज्ञात वाहन वाले ने बाइक वाले को टक्कर मार दी जिसकी वजह से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी | युवक बाइक के द्वारा बागोडा से अपने गाँव की तरफ जा रहा था | इसी बीच यह घटना घटित हुई | खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया | पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है |
सेवडी गाँव का रहने वाला मांगीलाल बिश्नोई ( उम्र 50 साल ) जो अपनी पत्नी के साथ स्विफ्ट गाडी को छुड़ाने जा रहा था जो कि चालान के कारण पुलिस द्वारा जब्त की गयी थी | इसी के साथ ही मांगीलाल के दो लड़के भी बागोडा आये हुए थे | गुरूवार के दिन मांगीलाल की पत्नी और दोनों लड़के किसी कारणवश वहा रुक गये और थोड़े समय के बाद निकले | मांगीलाल अपने घर के लिए वहा से अकेले निकल गया इसी बीच उसका एक्सीडेंट हो गया | जब मांगीलाल की पत्नी और उनके दो लड़के गाडी से अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में मांगीलाल गंभीर अवस्था में घायल पड़ा मिला | जिसके बाद उन्होंने मांगीलाल को भीनमाल के किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जिसके बाद इलाज़ के दौरान मांगीलाल ने दम तोड़ दिया |
मांगीलाल के परिजनों ने बागोडा थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की |
यह भी पढ़े – बाड़मेर जिले में जसोल पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ कर गयी बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाडी से 10 अवैध शराब के कार्टून जब्त किये | लेकिन आरोपी गाडी छोड़ कर वहा से फरार होने में कामयाब हो गया | फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाश रही है | पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम ( राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950 में इस तरह के अवैध मदिरा परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु भयोपरोधी निवारक (Deterrent) प्रावधान है, तथा इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को हतोत्साहित करना है जो मदिरा के अवैध व्यवसाय में लिप्त है ) के तहत मामला दर्ज किया गया ….
और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें