पुलिस ने काफी मात्रा में मादक पदार्थो को जलाया : बाड़मेर

पुलिस ने काफी मात्रा में मादक पदार्थो को जलाया 3 थानों में कुल 16 मामले दर्ज थे , 216 किलो डोडा समेत 222 ग्राम एमडी पाउडर जलाया गया

बाड़मेर जिले के अंतर्गत तीन अलग-अलग थानों में से जब्त कुल 216 किलो डोडा और 222 ग्राम एमडी पाउडर को जलाया गया , नष्ट किया गया | बाड़मेर में एसपी दीपक भार्गव की अध्यक्षता में बनायीं गयी एक कमेटी द्वारा 16 मामलो में जब्त किये गये मादक पदार्थो से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में जला दिया गया | इस सम्पूर्ण कार्यवाही में 1 से 2 घंटे का समय लगा | कार्यवाही के दौरान मालखाना इनचार्ज समेत तीन थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे |

बाड़मेर जिले के चौहटन , शिव और बाड़मेर ग्रामीण थाने की पुलिस ने पिछले करीब 3 सालो में अवैध डोडा-पोस्त की कार्यवाही कर काफी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद की | जिसके बाद कोरोना काल आने के कारण उसका समय पर निस्तारण नहीं हो पाया साथ ही बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ होने के कारण मालखाने में रखने में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था | जिसके बाद सोमवार को निस्तारण की कार्यवाही की गयी | जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गयी जिसके द्वारा अवैध डोडा पोस्त के निस्तारण की कार्यवाही सोमवार को बाड़मेर पुलिस लाइन में शुरू की गयी | तीनो अलग-अलग थानों से लाये गये अवैध मादक पदार्थो का इलेक्ट्रिक कांटे से वजन किया गया | साथ ही कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गयी | निस्तारण के समय एसपी दीपक भार्गव , एएसपी नरपत सिंह , अपराध सहायक CI मूलसिंह भाटी , हेड कांस्टेबल स्वरूपसिंह , जिला मालखाना प्रभारी , तीनो थाने के थानाधिकारी और मालखाना के प्रभारी मौजूद रहे |

एसपी दीपक भार्गव के अनुसार पुलिस थाना शिव में , चौहटन में और बाड़मेर ग्रामीण थाना में क्रमशः 6 , 8 और 2 मादक पदार्थो के मामलो में अवैध डोडा-पोस्त और एमडी पाउडर जब्त किये गये थे | इन सभी 16 मामलो में कुल 216 किलो 516 ग्राम डोडा-पोस्त और 222 ग्राम एमडी पाउडर का इलेक्ट्रिक कांटे में वजन कमेटी की मौजूदगी में किया गया | इन सभी अवैध मादक पदार्थो को पुलिस ने तेल और लकड़ी की मदद से जलाया |

यह भी पढ़े – जोधपुर में बदमाशो ने नकली खिलौने वाली बन्दूक के सहारे दो लोगो से लाखो रूपए लूट लिए | घटना को अंजाम देने में 4 बदमाश सहित एक नाबालिग भी शामिल है | पांचो ने मिलकर खिलौने वाली बन्दूक के सहारे 2 जनवरी को 2.50 लाख और अगली बार 16 जनवरी को 2 लाख 20 हज़ार रूपए लूट लिए लूट की इन वारदातों के लिए आरोपियों ने ….

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें    

 

 

Spread the love

One thought on “पुलिस ने काफी मात्रा में मादक पदार्थो को जलाया : बाड़मेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *