बारहवी कक्षा के नाबालिग छात्र ने कमरे में लगायी फांसी : बाड़मेर

बारहवी कक्षा के नाबालिग छात्र ने कमरे में लगायी फांसी , स्टूडेंट की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उठाया ऐसा कदम

बाड़मेर में  12th क्लास में पढने वाले एक नाबालिग छात्र ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी | हालाँकि यह बात सामने आई है की छात्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था पुरे दिन मोबाइल में लगा रहता था | घटना की जानकारी मिलते ही घर के आगे लोगो की भीड़ जमा हो गयी | घटना बाड़मेर शहर के पुराना जटियो का वास शास्त्री नगर की है | खबर मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुची | नाबालिग छात्र के चाचा के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गयी | नाबालिग के बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दी गयी है | आत्महत्या के इस मामले की कोई ठोस वजह मालूम नहीं चली है पुलिस के द्वारा कारणों को ढूंढा जा रहा है |

बारहवी कक्षा के नाबालिग छात्र ने कमरे में लगायी फांसी

पुलिस द्वारा बताया गयी की बुधवार को कंट्रोल रूम से खबर मिली की पुराना जटियो का वास जिसमे एक बारहवी कक्षा के नाबालिग ने सुसाइड कर लिया है | खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची | मृतक के चाचा के कहा की मेरा भतीजा देवेन्द्र पुत्र चेतनदास जिसकी उम्र 17 साल है बारहवी में पढता है | जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण उसने घर के ऊपर बने कमरे में फासी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी घटना दोपहर की है | जब देवेन्द्र घर में ऊपर गया था तो काफी समय से नीचे नहीं आया और जब हमने ऊपर जाके देखा तो वह फंदे से लटक रहा था | चीखने चिल्लाने की आवाज से आस-पास के पडोसी आये और घर के आगे भीड़ जमा हो गयी | घटना की सुचना मिलते ही पुलिस वहा पहुची और बॉडी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया |

कोतवाली ASI अमराराम के अनुसार मृतक के चाचा के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है उनके अनुसार छात्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिससे उसने फासी लगायी | शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है | मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच जारी है |

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *